किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ के स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी क्षेत्र में चारों तरफ फैली हुई है. स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी से डोर टू डोर कूड़ा उठाने का काम प्रशासन ने ठेकेदार को दिया है लेकिन, ठेकेदार सही समय पर कूड़ा नहीं उठा रहा है.
इस वजह से लोग कूड़ा सड़क किनारे सार्वजनिक स्थानों पर फेंक रहे हैं. सड़क किनारे सार्वजनिक स्थानों पर कूड़ा इकट्ठा होने के कारण आवारा कुत्ते कूड़े के ढेर के आसपास घूम रहे हैं. इससे राहगीरों का चलना भी मुश्किल हो गया है.
जगह-जगह लगे हैं कूड़े के ढेर
जिला किन्नौर मुख्यालय के सराय भवन, जिला चिकित्सालय रिकांगपिओ, गवर्नमेंट कॉलोनी सहित मुख्य बाजार में कूड़े के ढेर सड़क किनारे देखे जा सकते हैं. रिकांगपिओ में कूड़ा उठाने को लेकर जब भी मीडिया इस मुद्दे को उठाता है तो ठेकेदार कूड़ा समय पर उठा लेता है लेकिन, कुछ दिन बाद ठेकेदार फिर से काम में ढिलाई बरतता है.
एसडीम ने कही ठेकेदार पर कार्रवाई की बात
स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के सचिव और कल्पा के एसडीम मेजर अवनीन्द्र कुमार ने कहा कि डोर-टू-डोर गार्बेज उठाने के कार्य में ठेकेदार की गलती रही है और क्षेत्र में पिछले दो-तीन दिनों से कूड़ा नहीं उठाया गया है. उन्होंने लोगों से आग्रह करते हुए कहा कि यदि ठेकेदार डोर-टू-डोर कूड़ा उठाने नहीं आए तो उसे एक जगह एकत्रित कर रखें. उन्होंने ठेकेदार को भी वार्निंग दी है. अगर ठेकेदार काम नहीं करेगा तो उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंःप्रदेश सचिवालय में मुख्यमंत्री सेवा संकल्प हेल्पलाइन-1100 की समीक्षा बैठक, CM ने की अध्यक्षता