किन्नौरःजिला के सबसे बड़े पंचायतों में से एक पांगी पंचायत में आज पूर्व जिला परिषद सदस्य विजय नेगी की अगुवाई में पांगी के ग्रामीणों ने मिलकर गांव को रोजमर्रा की वस्तुएं आवंटित करने का काम शुरू किया है. क्योंकि पांगी पंचायत पिछले कुछ दिनों से कोविड संक्रमण के मामले काफी बढ़ चुके हैं. ऐसे में प्रशासन द्वारा पांगी पंचायत को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.
इस पंचायत में बाहरी लोगों का प्रवेश वर्जित है और पंचायत के लोगों को आपातकाल समय के अलावा आवाजाही पूरी तरह बंद है. ऐसे में पंचायत क्षेत्र में दुकानें भी बंद हैं जिसको मद्देनजर रखते हुए जिला परिषद सदस्य विजय नेगी व उनके साथ कुछ ग्रामीणों ने मिलकर गांव में जरूरत के वस्तुएं आवंटन के लिए पंचायत प्रतिनिधियों को वस्तुएं सौंपी हैं.
पंचायत क्षेत्र में बाहरी लोगों को प्रवेश वर्जित
जिला परिषद सदस्य विजय नेगी ने कहा कि पांगी पंचायत के करीब 800 से अधिक परिवार है जिन्हें दो किलो आलू,प्याज, टमाटर, आयुष काढ़ा, फल, हरी सब्जियां, मास्क, हेंड सैनिटाइजर इत्यादि गांव के लिए भेजा है जिसे उन्होंने पांगी पंचायत के मुख्य द्वार पर पंचायत प्रतिनिधियों के माध्यम से गांव को सौंपा है क्योंकि पंचायत क्षेत्र में बाहरी लोगों को प्रवेश वर्जित है और कोविड के नियमों के तहत इन सभी वस्तुओं को पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा अपने अपने वार्ड में लोगों को घर द्वार जाकर आवंटन किया जाएगा.
हर व्यक्ति को लोगों की मदद के लिए आना चाहिए आगे
विजय नेगी ने कहा कि इस महामारी में हर व्यक्ति को लोगों की मदद के लिए आगे आना चाहिए ताकि इस संक्रमण के दौर में लोगों को मदद मिल सके. विजय नेगी ने कहा कि पांगी पंचायत को प्रशासन की ओर से कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है. ऐसे में इन नियमों के तहत पंचायत क्षेत्र को दिए का रहे जरूरत की चीजों को मुख्य द्वार के समीप पंचायत प्रतिनिधियों को सौंपा है ताकि ग्रामीणों को इस विपदा की घड़ी में दिक्कतें न हो.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में सियासी हलचल तेज, क्या बदले जाएंगे दोनों दलों के कप्तान?