किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में बीते कल पंचायती राज चुनावों के नामांकन वापिस लेने की प्रकिया खत्म हुई है और सभी पंचायत उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह भी दिए गए हैं जिसके बाद अब पंचायती राज के चुनावों के प्रचार के लिए उम्मीदवार मैदान में उतरकर लोगों से वोट मांगने का काम कर रहे हैं.
जिला में बर्फबारी के बाद उम्मीदवारों के हौसले देखने से भी चुनावी सरगर्मियां और तेज हो सकती हैं. पंचायती राज चुनावों में प्रधान पद के लिए मैदान में उतरे दयाल सिंह नेगी जो मूलतः जिला के सबसे बड़े पंचायतों में से एक कोठी पंचायत से इस बार पंचायत प्रधान का चुनाव लड़ रहे हैं. उनका कहना है कि इससे पूर्व वे कोठी पंचायत के उपप्रधान रहे और इस बार दोबारा से प्रधान पद के लिए वे मैदान में उतरे हुए हैं.
नेगी ने कहा कि इससे पूर्व में उन्होंने अपने उपप्रधान के पद में रहते हुए कोठी गांव के सभी विकास के काम किये हैं, लेकिन सभी लोगों को खुश करना भी मुश्किल रहता है, लेकिन आगामी पंचायत चुनावों के बाद वे चुनाव जीत जाते हैं तो दोबारा से सभी के मध्य काम करेंगे.
दयाल नेगी का कहना है कि कोठी पंचायत में सीवरेज की समस्या, पैदल मार्गों को पक्का करना, गांव में सामुदायिक भवन, लोगों के खेतों तक पक्के कुहल का निर्माण व गांव के अंतिम छोर तक सड़क निर्माण करना, बाजार वाले क्षेत्रों में व्यापारियों की समस्याएं हल करना, इत्यादि काम किये हैं.
इसके अलावा स्थानीय ग्रामीण जिनके पास पक्के मकान नहीं थे. उन्हें सरकार के द्वारा दी गयी एक लाख को राशि से मकान भी बनाकर दिए हैं. लोगों को मकान इत्यादि बनाने के लिए रेता इत्यादि भी मुहैया करवाया गया था. नेगी ने कहा कि इस पंचायती राज चुनावों में वे विकास के अलावा लोगों को बचे हुए सभी कार्यों को पूरा करने का आश्वासन देते हैं.