हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चुनाव: किन्नौर में धूप खिलने के बाद मतदान केंद्रों पर बढ़ी भीड़

किन्नौर में पंचायतीराज संस्था के अंतिम चरण में चुनाव सुबह 8 बजे से ह रहे हैं, लेकिन क्षेत्र में ठंड होने की वजह से लोगों को मतदान केन्दों पर पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. डेढ़ बजे तक करीब 30 फीसदी मतदान हुआ है.

Panchayat elections continue in Kinnaur
किन्नौर

By

Published : Jan 21, 2021, 3:47 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में पंचायतीराज संस्था के तृतीय चरण के चुनाव की प्रक्रिया सुबह 8 बजे से शुरू हो गई है. ऐसे में सुबह के समय जिला में अधिक ठंड होने के कारण लोगों को मतदान केंद्र तक पहुंचने में समय लग रहा है, जिसके चलते जिला किन्नौर में मतदान दोपहर के बाद सही रूप से शुरू हुआ.

पंचायत प्रधान ने दी जानकारी

तेलंगी पंचायत प्रधान भूपेंद्र नेगी ने बताया कि डेढ़ बजे के बाद पंचायतीराज संस्था के चुनाव की हलचल देखने को मिली है और डेढ़ बजे तक करीब 30 फीसदी मतदान हो चूका है.

वीडियो.

उन्होंने बताया कि जिला में ठंड होने के कारण लोगों को बर्फबारी में मतदान केंद्र तक पहुंचने में समस्याएं आ रही हैं. वहीं, तेलंगी पंचेतक निर्विरोध चुने गए प्रधान ने कहा कि उनके गांव में वो खुद प्रधान पद के लिए निर्विरोध चुने गए हैं, लेकिन उपप्रधान, व वार्ड सदस्यों का चुनाव हो रहा है, जिसमे उन्होंने भी अपने मतदान का प्रयोग किया है.

अंतिम चरण में 19 पंचायतों में हो रहे चुनाव

किन्नौर में आज तृतीय चरण के पंचायतीराज संस्था के चुनाव 19 पंचायतों में हो रहे हैं और इन सभी पंचायतीराज चुनाव के परिणाम शाम 7 बजे तक आने की संभावना है.

ये भी पढ़ें:'घर' में ही चित हुए राजेंद्र गर्ग, नगर परिषद घुमारवीं पर कांग्रेस का कब्जा

ABOUT THE AUTHOR

...view details