हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर के भावानगर में पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव, थाना 48 घंटे के लिए सील - किन्नौर में कोरोना के मरीज

प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. किन्नौर के भावानगर में एक पुलिसकर्मी की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पुलिस थाना भावानगर 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.

Corona cases in kinnaur.
भावानगर में पुलिसकर्मी पॉजिटिव.

By

Published : Oct 20, 2020, 10:05 PM IST

किन्नौर: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोनों संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जनजातीय जिला किन्नौर के भावानगर में एक पुलिसकर्मी की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पुलिस थाना भावानगर 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.

मंगलवार को भावानगर में एक पुलिसकर्मी की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पुलिस थाना भावानगर 48 घंटे के लिए एहतियातन सील गया है. इसके अलावा टापरी के समीप चोलिंग में निजी कंपनी के दो कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. चोलिंग में भी कंपनी कार्यालय सहित दो भवन कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं.

जानकारी के अनुसार पुलिस थाना भावानगर से एएसआई रैंक के अधिकारी, महिला पुलिसकर्मी सहित एक महिला विचाराधीन कैदी को लेकर विभागीय कार्य से एसएफएसएल जुन्गा गए थे, लेकिन आईजीएमसी शिमला में जब सभी के टेस्ट लिए गए तो पुलिस अधिकारी को कोरोना पॉजिटिव पाया गया. सूचना मिलने पर भावानगर को भी एहतियातन 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया.

ये भी पढ़ें:कोरोना का कहर: सेंट्रल जेल नाहन में आए 17 नए मामले

ये भी पढ़ें:कंडक्टर भर्ती पेपर लीक मामले में 7 सदस्यीय SIT करेगी जांच, डीजीपी ने गठित की टीम

ABOUT THE AUTHOR

...view details