किन्नौर: देश के साथ-साथ प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है. प्रदेश में दिन प्रतिदिन कोरोनों संक्रमितों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. जनजातीय जिला किन्नौर के भावानगर में एक पुलिसकर्मी की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पुलिस थाना भावानगर 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है.
मंगलवार को भावानगर में एक पुलिसकर्मी की कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर पुलिस थाना भावानगर 48 घंटे के लिए एहतियातन सील गया है. इसके अलावा टापरी के समीप चोलिंग में निजी कंपनी के दो कर्मचारी भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. चोलिंग में भी कंपनी कार्यालय सहित दो भवन कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए हैं.