किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के भावानगर में एसडीएम कार्यालय के समीप एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है और वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वाहन चालक की पहचान राजेश कुमार सुंगरा गांव निवासी किन्नौर के रूप में हुई है.
किन्नौर में SDM ऑफिस के पास वाहन दुर्घटनाग्रस्त, व्यक्ति की मौके पर मौत - किन्नौर में सड़क हागसा
किन्नौर के भावानगर में एसडीएम कार्यालय के समीप एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. पुलिस घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र में छानबीन कर रही है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
पुलिस घटनास्थल व आसपास के क्षेत्र में छानबीन कर रही है. दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. मृतक के परिवार को घटना की सूचना दे दी गई है. बता दें कि लॉकडाउन के बाद जिला में यह तीसरी दुर्घटना है. लॉकडाउन के बाद मिली रियायतों के चलते वाहनों की दुर्घटनाओं में भी इजाफा होने की संभावना बनी हुई है.
जिला में अब सड़कों पर रोजाना सुबह से शाम तक अत्यधिक वाहनों का आवाजाही हो रही है. हालांकि ऑड-ईवन नंबर के नियमों के बाद भी वाहनों की संख्या काफी अधिक हो जाती है. ऐसे में सड़कों पर बारिश के कारण फिसलन बढ़ गई है और ऐसे में पहाड़ियों से भूस्खलन के चलते दुर्घटना होने के मामले सामने आते हैं.