किन्नौर : मुरंग सड़क संपर्क मार्ग पर एक स्कॉर्पियो सड़क से करीब 200 मीटर नीचे गिर (one person died in road accident in kinnaur)गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान मूरंग निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है. स्कॉर्पियो के दुर्घटना का समय करीब 11 बजे सुबह के आसपास का बताया जा रहा है. पुलिस के मिली जानकारी अनुसार व्यक्ति शादी से घर की तरफ स्कॉर्पियो से जा रहा था.
किन्नौर: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा - किन्नौर में सड़क हादसे में एक की मौत
किन्नौर के मुरंग सड़क संपर्क मार्ग पर एक स्कॉर्पियो सड़क से करीब 200 मीटर नीचे गिर (one person died in road accident in kinnaur)गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान मूरंग निवासी अनिल कुमार के रूप में हुई है.
![किन्नौर: सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-15299111-thumbnail-3x2-kinaur.jpg)
सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत
अचानक स्कॉर्पियो सड़क से नीचे जा गिर गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सुचना दी. मौक़े पर पुलिस ने व्यक्ति के शव को घटनास्थल से बाहर निकाला. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा जाएगा.
ये भी पढ़ें :बंजार में खाई में गिरी दिल्ली के पर्यटकों की गाड़ी, 4 व्यक्ति की मौत 3 घायल