हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में बदला ऑड, ईवन नंबर के वाहनों के चलने का समय, सुबह 7 से शाम 7 बजे तक चलेंगे वाहन - डीसी किन्नौर न्यूज

जिला किन्नौर में अब सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक लोगों को अब प्रशासन के समयानुसार और नियमानुसार वाहन चलाने की अनुमति दे दी है. इससे पहले वाहनों का समय सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक का था.

vehicles timings in Kinnaur
किन्नौर में वाहनों का समय

By

Published : May 8, 2020, 7:32 PM IST

किन्नौर. जनजातीय जिला किन्नौर के जिलादंडाधिकारी गोपालचंद ने एक बार फिर से जिला किन्नौर में लॉकडाउन की रियायतों को बढ़ोतरी की है. अब जिला में ऑड, ईवन नंबर के वाहनों के समयानुसार चलने का समय बढ़ाया गया है.

इसके चलते जिला किन्नौर में अब सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक लोगों को अब प्रशासन के समयानुसार और नियमानुसार वाहन चलाने की अनुमति दे दी है. इससे पहले वाहनों का समय सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक का था.

वीडियो.

इस विषय में जिला दंडाधिकारी किन्नौर गोपालचंद ने कहा कि पिछले दिनों प्रशासन ने जिला में ऑड, ईवन नंबर के वाहनों को जिला के अंदर सुबह 10 बजे से शाम 3 बजे तक रियायत दी गई थी, जिसमें लोगों को आवाजाही के समय में काफी परेशानियां आ रही थी.

साथ ही जिला किन्नौर की भौगोलिक परिस्थितियों अनुसार वाहनों को सड़कों की दशा अनुसार अपने गंतव्यों तक जाने में लंबा समय लग रहा था. साथ ही बागवानो व किसानों को भी अपने खेतों में काम करने के बाद आते जाते समय लग रहा था.

ऐसे में अब जिला में आज सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक लोगों को ओड और इवन डे के हिसाब से वाहनों को चलाने की छूट दे दी गई है. इसके चलते किन्नौर के हजारों लोगों को राहत मिल गई है. वहीं, इस दौरान प्रशासन ने बेवजह सफर करने से परहेज की अपील भी की है.

ये भी पढ़ें:संकट के समय मदद कर रहा डाक विभाग, शिमला में 780 लोगों को बांटी एसेंशियल आइटम्स

ABOUT THE AUTHOR

...view details