हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में पोषण अभियान के तहत लोगों किया जा रहा जागरूक, स्वच्छता का भी पढ़ाया जा रहा है पाठ - किन्नौर में पोषण अभियान

जनजातीय जिला किन्नौर के जिला कार्यक्रम विभाग ने पोषण अभियान के तहत जागरूकता अभियान का आयोजन किया है. जिला कार्यक्रम विभाग समय-समय पर कई कार्यक्रमों को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाता रहता है. इसी तरह कार्यक्रम विभाग के अधिकारियों की ओर से प्रदेश सरकार के चलाए हुए पोषण अभियान के तहत किन्नौर में लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

nutrition campaign started in kinnaur
पोषण अभियान के तहत लोगों किया जा रहा है जागरूक

By

Published : Dec 27, 2019, 11:56 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के जिला कार्यक्रम विभाग ने पोषण अभियान के तहत जागरूकता अभियान का आयोजन किया है. जिला कार्यक्रम विभाग समय-समय पर कई कार्यक्रमों को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाता रहता है. इसी तरह कार्यक्रम विभाग के अधिकारियों की ओर से प्रदेश सरकार के चलाए हुए पोषण अभियान के तहत किन्नौर में लोगों को जागरूक किया जा रहा है.

इस अभियान के तहत अधिकारी ग्रामीण व शहरी इलाकों में महिलाओं व बच्चों को पोषण अभियान के तहत शरीर को तन्दरुस्त रखने के लिए खाने पीने के साथ अच्छे विटामिन, प्रोटीन के व अन्य चीजें की जानकारी दे रहे हैं. साथ ही साथ स्वच्छता के बारे में भी सभी जागरूक किया जा रहा है.

वीडियो रिपोर्ट.

जिला कार्यक्रम अधिकारी अर्जुन नेगी ने कहा कि इस अभियान में खासकर 11 से 18 साल की लड़कियों व गर्भवती महिलाओं को पोषण अभियान की विशेष जानकारी दी जाती है. जिससे उन्हें खाने पीने के समय के साथ अच्छे खाद्य प्रदार्थों के बारे में बताया जाता है. इसी तरह जिला कार्यक्रम विभाग स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर एनीमिया के लेवल जानने के लिए एचबी टेस्ट भी करवाता रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details