हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NPS कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन के समर्थन में पहने काले बिल्ले, सरकार से की बहाली की मांग - nps employee union kinnaur

रिकांगपिओ में एनपीएस कर्मचारियों ने केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली न करने पर काले बिल्ले लगाकर काला दिवस के रूप में मनाया. साथ ही सरकार से पुरानी पेंशन बहाली करने की मांग की है. रिकांगपिओ में एनपीएस कर्मचारियों के एक दल ने मिलकर डीसी किन्नौर को इस विषय से अवगत करवाया

DC kinnaur
DC kinnaur

By

Published : Mar 17, 2021, 4:10 PM IST

किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर के रिकांगपिओ में एनपीएस कर्मचारियों ने केंद्र व प्रदेश सरकार के द्वारा पुरानी पेंशन बहाली न करने पर काले बिल्ले लगाकर काला दिवस के रूप में मनाया. साथ ही सरकार से पुरानी पेंशन बहाली करने की मांग की है. इस संदर्भ में रिकांगपिओ में एनपीएस कर्मचारियों के एक दल ने मिलकर डीसी किन्नौर को इस विषय से अवगत करवाया और एनपीएस कमर्चारियों ने अपने संगठन का कलेंडर भी डीसी को सौपा.

रिटायरमेंट के बाद कर्मचारियों को होगी परेशानी

इस बारे में प्रदेश एनपीएस संघ के उपाध्यक्ष बलदेव बिष्ट ने कहा कि किन्नौर में भी सभी सरकारी कार्यालयों में कर्मचारी पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर काले बिल्ले लगाकर विरोध जताय गया. साथ ही सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग रखी गई. उन्होंने कहा कि वर्ष 2003 के बाद किसी भी सरकारी कर्मचारी को पुरानी पेंशन से वंचित रखना सही नहीं है. सरकारी कर्मचारी अपना पूरा जीवन सरकार व जनता की सेवा में लगा देता है. ऐसे में केंद्र व प्रदेश सरकार को सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन बहाल करना चाहिए, जिससे सरकारी कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के बाद भी परेशानी नहीं आएगी.

वीडियो.

सरकार नहीं दे रही कर्मचारियों की मांग पर ध्यान: बलदेव बिष्ट

बलदेव बिष्ट ने कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली को लेकर सरकारी कर्मचारियों द्वारा लगातार सरकार से मांग की जाती रही है, लेकिन लंबे समय से केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार सरकारी कर्मचारियों के पुरानी पेंशन बहाली पर ध्यान देती नहीं दिख रही है. एक तरफ जहां विधायकों व सांसदों को पेंशन का प्रावधान रखा है. वहीं, सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन से वंचित रखना तर्कसंगत नहीं है.

पढ़ें:दूसरी बार मंडी से सांसद बने थे रामस्वरूप शर्मा, ऐसा रहा राजनीतिक सफर

पढ़ें:रामस्वरूप शर्मा ने सांसद बनने के बाद गोद लिया था मनाली गांव

ABOUT THE AUTHOR

...view details