किन्नौरःकर्फ्यू में रियायत के बाद भी रिकांगपिओ समेत किन्नौर के अन्य बाजारों में सामान्य भीड़ देखने को मिली और लोग कोविड के नियमों की पालना करते भी दिखाई दिए. बाजारों में लोग खरीदारी के दौरान भी सोशल डिस्टेंसिंग की कढ़ाई से पालना कर रहे है.
एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा ने कहा कि प्रदेश के साथ किन्नौर में भी कोरोना कर्फ्यू में एक जैसी रियायतें दी हैं और लोग कोविड नियमों की सख्ती से पालना करते दिख रहे हैं. उन्होंने कहा कि तेज गति से वैक्सीनेशन चल रहा है. लोग मास्क पहनने के साथ-साथ कोविड संक्रमण के प्रति भी काफी जागरूक हुए हैं, जिसके चलते अब कोविड के रोगी कम हो रहे हैं.
उन्होंने कहा कि बाजारों में व्यापारियों सहित अब लोग भी कोविड के नियमों की सख्ती से पालना कर रहे हैं, जिसका निरीक्षण वे स्वयं भी कर रहे हैं. उन्होंने सभी लोगों को कोरोना कर्फ्यू के नए नियमों में दी गई रियायतों में भीड़ एकत्रित करने पर सख्ती से पालना करने की अपील भी की है, ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.