किन्नौरःजिला किन्नौर के निचार खंड के सबसे दुर्गम क्षेत्रों में से एक नाथपा पंचायत में आजादी के सात दशक बाद भी लोग सड़क सुविधा से महरूम हैं. जिला के नाथपा पंचायत प्रधान आरपी युलाम नेगी ने रिकांगपिओ में प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि नाथपा पंचायत कई वर्षों से सड़क सुविधा के लिए मांग करता रहा है. ऐसे में लंबे समय के बाद सरकार द्वारा क्षेत्र में आधे अधूरे सड़क निर्माण किए गए हैं. पिछले कई वर्षों से सड़क का काम कछुआ चाल में चल हुआ है. इसके चलते पंचायत में कई समस्याएं आ रही हैं.
ठेकेदार की लेटलतीफी से नहीं हो रहा काम
आरपी युलाम ने कहा कि उनके पंचायत क्षेत्र में कच्ची सड़क के निर्माण के लिए नाथपा झाकड़ी परियोजना की ओर से पीडब्ल्यूडी को पैसा जमा किया गया है, लेकिन पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार की लेटलतीफी के चलते सड़क का काम रुका हुआ है. सड़क निर्माण के दौरान निकले मलवा भी गांव के इर्द-गिर्द फेंका गया है. इससे लोगों को परेशानियां आ रही हैं. नेगी ने कहा कि नाथपा पंचायत में सड़क सुविधा के न होने से लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलकर मुख्य सड़क मार्ग तक पहुंचना पड़ता है. ऐसे में लोगों को कई बार मरीज को अस्पताल तक पहुंचाने में भी समस्या आती है.