किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर में भारी बर्फबारी के चलते जिला के 85 संपर्क मार्ग अवरुद्ध हुए हैं. जिसके चलते जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में वाहनों की आवजाही ठप पड़ गई है. ऐसे में लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलकर अपने गंतव्यों तक जाना पड़ रहा है. जिसमें काफी समय लग रहा है और बर्फबारी में फिसलने से दुर्घटना का खतरा भी बना हुआ है.
वहीं, शनिवार से जिला में मौसम साफ होते ही एनएचएआई और पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से मशीनों की सहायता से सड़क बहाली का काम शुरू कर दिया गया है, लेकिन फिलहाल अभी वाहनों की आवजाही शुरू नहीं हुई है, लेकिन एनएच पांच पर वाहनों की आवजाही सुचारू रूप से चली हुई है.
बता दें कि बर्फबारी के थमने का बाद एक तरफ एनएच और पीडब्ल्यूडी विभाग सड़कों से बर्फबारी हटा रहा है और दूसरी तरफ अब नदी नालों से ग्लेशियर का खतरा बना हुआ है. जिससे कभी भी एनएच और अन्य संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं.