किन्नौर: जिला किन्नौर के मलिंग नाला में एक बार फिर से चट्टान टूटी है, जिसके चलते स्पीति की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही ठप हो गई है. वहीं, सैकड़ों लोग सड़क के दोनों ओर फंसे हुए हैं.
किन्नौर डीसी आबिद हुसैन सादिक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला के मलिंग नाला में बीते कई दिनों से चट्टानों के गिरने के साथ भूस्खलन जारी है. ऐसे में आज एक बार फिर से चट्टान के टूटने से राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 अवरुद्ध है जिसे प्रशासन बहाल करने की कोशिश कर रहा है.
बता दें कि जिला किन्नौर में इन दिनों जगह-जगह भूस्खलन और पहाड़ों से चट्टानों के गिरने का सिलसिला जारी है जिसके चलते लोगों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, बीते रविवार को जिला के बटसेरी गांव में चट्टानों की चपेट में आने से 9 पर्यटकों की मौत हुई है जबकि तीन अन्य लोग घायल हुए हैं.