किन्नौर: जिला में बाढ़ से चार जगह पर एनएच बाधित हो गया है. कानम नाला में बाढ़ से श्रीमती ढांक के नजदीक एनएच पांच बाधित हुआ है. वहीं, रिब्बा खड्ड में आई बाढ़ से एनएच पांच पूरी तरह बाधित हो गया है. इसके अलावा तांगलिंग और पोवारी के नजदीक भी एनएच पांच बन्द हुआ है.
एसडीएम कल्पा ने बताया कि उन्होंने तांगलिंग गांव में लोगों के नुकसान का जायजा लिया और अब वह रिकांगपिओ के लिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों को बाढ़ से बंद एनएच को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिए गए हैं.