हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भारी बारिश के कारण चार जगह एनएच-5 बाधित, सैकड़ों यात्री जाम में फंसे - एनएच

किन्नौर जिला में बाढ़ से चार जगह पर एनएच बंद हो गया है. प्रशासन ने लोगों को नदी नालों से दूर रहने की सलाह दी है. एनएच बाधित होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

किन्नौर में बाढ़

By

Published : Aug 9, 2019, 2:36 PM IST

किन्नौर: जिला में बाढ़ से चार जगह पर एनएच बाधित हो गया है. कानम नाला में बाढ़ से श्रीमती ढांक के नजदीक एनएच पांच बाधित हुआ है. वहीं, रिब्बा खड्ड में आई बाढ़ से एनएच पांच पूरी तरह बाधित हो गया है. इसके अलावा तांगलिंग और पोवारी के नजदीक भी एनएच पांच बन्द हुआ है.

एसडीएम कल्पा ने बताया कि उन्होंने तांगलिंग गांव में लोगों के नुकसान का जायजा लिया और अब वह रिकांगपिओ के लिए जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि संबंधित विभागों को बाढ़ से बंद एनएच को जल्द से जल्द खोलने के निर्देश दिए गए हैं.

वीडियो.

उन्होंने जिला के लोगों से आग्रह किया कि बारिश के चलते किन्नौर के नदी नालों में जलस्तर काफी बढ़ गया है इसलिए लोग नदी के आसपास न जाएं. लगातार हो रही बारिश के कारण जिला ठंड बढ़ गयी है, जिससे एनएच पर फंसे सैकड़ों यात्री ठंड में सिकुड़कर अपने वाहनों में बैठकर राष्ट्रीय राजमार्ग खुलने का इंतजार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:चलती गाड़ी पर गिरी चट्टान, बड़ा हादसा टला

ABOUT THE AUTHOR

...view details