किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर के कल्पा खंड के तहत पोवारी के पास एनएच-5 के बीच सेब से लदे ट्रक के मोड़ पर फंसने से वाहनों की लंबी कतारें लगी गई. इसके चलते सड़क के दोनों ओर सैकड़ों वाहन जाम में फंस चुके हैं.
रिकांगपिओ से करीब 4 किलोमीटर निचली तरफ सड़क के बीचोबीच एक सेब से लदा ट्रक शिमला की ओर जा रहा था. तभी अचानक पोवारी मोड़ के पास ट्रक चालक ने मोड़ काटने की कोशिश की. वजन अधिक होने से ट्रक सड़क के बीच में फंस गया. ऐसे में ट्रक चालक की सूझबूझ से ट्रक को खड़ा कर दिया गया अन्यथा ट्रक के खाई में जाने की संभावना भी बनी हुई थी.
वहीं, सड़क पर ट्रक फंसने के बाद प्रशासन को इसकी सूचना भी दे दी गई है. प्रशासन ने ट्रक हटाने के लिए मशीन भेजने का आश्वासन दिया है.
बता दें कि पोवारी मोड़ के पास सड़क तंग होने के कारण बड़े-बड़े वाहनों को पोवारी मोड़ पर ट्रक मोड़ने में दिक्कतें पेश आती रहती हैं. हालांकि, एनएच विभाग ने सड़क को चौड़ा किया है, लेकिन पहाड़ी होने की वजह से सड़क पर वाहनों को मोड़ने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. इस दौरान वाहन चालकों को जान जोखिम में डालकर वाहनों को इस मोड़ से निकालना पड़ता है.
ये भी पढ़ें:DDU अस्पताल में महिला की आत्महत्या पर कांग्रेस का प्रदर्शन, जांच की उठाई मांग