किन्नौरःजिला किन्नौर में एनएच-5 को बहाल कर दिया गया है. एनएच-5 रल्ली के समीप पहाड़ी से ग्लेशियर गिरने के कारण गुरूवार को बंद हो गया था, जिसके चलते दो दिन से शिमला की ओर जाने वाले वाहन रल्ली के समीप फंस चुके थे. ऐसे में प्रशासन ने आज सड़क को बहाल किया है.
एसडीएम कल्पा ने दी जानकारी
एसडीएम कल्पा मेजर अवनींद्र शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि रल्ली नाले से अबतक तीन दिन के भीतर दो बार ग्लेशियर आया है, जिसके चलते एनएच-5 बार-बार अवरुद्ध हुआ था. आज सुबह जिला प्रशासन ने सड़क बहाली के लिए बड़ी-बड़ी मशीनों को ग्लेशियर का मलबा साफ करने के काम मे लगाया था. दो दिन बाद अब एनएच-5 को बहाल करने में कामयाबी मिली है. सड़क के बहाल होने के बाद शिमला की ओर जाने वाली गाड़ियों की आवाजाही सुचारू हो गई है.