हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में 12 घंटे के बाद बहाल हुआ NH-5, लोगों ने ली राहत की सांस - भूस्खलन से अवरुद्ध हुआ एनएच 5

भूस्खलन से अवरुद्ध हुआ एनएच-5, 12 घण्टे बाद बहाल हो गया है. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा ने मौसम के साफ होने तक लोगों को बेवजह सफर न करने का आग्रह भी किया है.

land slide in NH 5 kinnaur
किन्नौर में 12 घंटे के बाद बहाल हुआ NH-5, लोगों ने ली राहत की सांस

By

Published : Nov 28, 2019, 3:07 PM IST

किन्नौर: जिला किन्नौर के रल्ली में बुधवार रात को भूस्खलन से अवरुद्ध हुआ एनएच-5 12 घण्टे बाद बहाल हो गया है. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. भूस्खलन के कारण सैकड़ों यात्री सड़क के दोनों ओर फंस गए थे. जिनके ठहरने की व्यवस्था जिला मुख्यालय की तरफ से कर दी गई थी.

बता दें कि पहाड़ी से चट्टान खिसकने के कारण एनएच-5 पर यातायात करीब बारह घण्टे प्रभावित रहा. जिससे रिकांगपिओ से शिमला जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद एनएच को बहाल कर दिया गया है.

गौर रहे कि किन्नौर में भारी बर्फबारी के चलते सड़कों पर पहाड़ियों से चट्टान गिरने का सिलसिला जारी रहता है. ऐसे में एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा ने मौसम के साफ होने तक लोगों को बेवजह सफर न करने का आग्रह भी किया है.

ये भी पढ़ें: लोकसभा में गोडसे पर हंगामा, कांग्रेस का वॉक आउट

ABOUT THE AUTHOR

...view details