किन्नौर: जिला किन्नौर के रल्ली में बुधवार रात को भूस्खलन से अवरुद्ध हुआ एनएच-5 12 घण्टे बाद बहाल हो गया है. जिससे लोगों ने राहत की सांस ली है. भूस्खलन के कारण सैकड़ों यात्री सड़क के दोनों ओर फंस गए थे. जिनके ठहरने की व्यवस्था जिला मुख्यालय की तरफ से कर दी गई थी.
बता दें कि पहाड़ी से चट्टान खिसकने के कारण एनएच-5 पर यातायात करीब बारह घण्टे प्रभावित रहा. जिससे रिकांगपिओ से शिमला जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा ने बताया कि कड़ी मशक्कत के बाद एनएच को बहाल कर दिया गया है.