किन्नौरः पूह खंड के खारो के पास एनएच-5 पर पहाड़ी से चट्टान गिरने से आवाजाही बाधित हो गई है. सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी हुई हैं. आवाजाही पूरी तरह से थम चुकी है.
पहाड़ी से खिसकी चट्टान
खारो में स्लाइड प्वाइंट के समीप दोपहर के आसपास पहाड़ी से चट्टान खिसक कर सीधे एनएच-5 पर गिर आई है. जिसके चलते सड़क का एक हिस्सा टूट चुका है. ऊपरी क्षेत्रों की ओर वाहनों की आवाजाही थम गई है और सैकड़ों पर्यटक व स्थानीय लोग इस ब्लॉक प्वाइंट पर फंस चुके हैं. बीआरओ की तरफ से भी मशीनों की सहायता से सड़क से चट्टानों को हटाने की कोशिश की जा रही है.