किन्नौर: ट्राइबल किन्नौर के पूह खंड के तहत आने वाले टिंकू नाला के पास एनएच-5 पर पहाड़ी दरकने से शनिवार को एक बार फिर सड़क-मार्ग बंद हो गया. जानकारी के अनुसार, एनएच-5 पर शाम करीब पांच बजे टिंकू नाले के पास पहाड़ी दरकी. जानकारी के अनुसार, इन दिनों एनएच पर वाइंडिंग का काम चल रहा है, जिस वजह से अंधाधुन ब्लास्टिंग चल रही है, जिसके चलते लागातार पहाड़ी से चट्टानें दरक रहीं हैं.
NH-5 एक बार फिर हुआ बंद, अंधाधुन ब्लास्टिंग से दरकी पहाड़ी - ईटीवी भारत
ट्राइबल किन्नौर के पूह खंड के तहत टिंकू नाला के पास एनएच-5 पर पहाड़ी दरकने से सड़क मार्ग बंद हो गया है. अंधाधुन ब्लास्टिंग आए दिन दरक रही हैं पहाड़ियां.
![NH-5 एक बार फिर हुआ बंद, अंधाधुन ब्लास्टिंग से दरकी पहाड़ी](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3765547-thumbnail-3x2-land.jpg)
पहाड़ी दरकने से किन्नौर में एनएच-5 अवरुद्ध
पहाड़ी दरकने से किन्नौर में एनएच-5 अवरुद्ध
फिलहाल एनएच बंद होने से सैकड़ों लोग फंसे हुए हैं. बीआरओ राघव का कहना है कि जेसीबी मशीन व मजदूर काम पर लगा दिए गए हैं. चट्टानों की कटिंग जारी है. जल्द ही सड़क मार्ग को बहाल कर लिया जाएगा.