किन्नौर: कल्पा खंड के तहत पुरबनी झूला के पास शुक्रवार को पहाड़ी दरकने से एनएच-5 अवरुद्व हो गया है. एनएच बंद होने से सैकड़ों यात्री फंस गए हैं.जानकारी के अनुसार, काजा और रिकांगपिओ की ओर जाने वाले सैकड़ों यात्री सड़क मार्ग पर फंसे हैं. पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला अब भी जारी है.
पहाड़ी दरकने से NH-5 बंद, सैकड़ों यात्री फंसे - ईटीवी भारत
किन्नौर में पहाड़ी दरकने से NH-5 एक बार फिर यातायात के लिए बाधित हो गया है. काजा से रिकांगपिओ जाने वाले सैकड़ों लोग सड़क मार्ग पर फंसे हुए हैं.
![पहाड़ी दरकने से NH-5 बंद, सैकड़ों यात्री फंसे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3754807-thumbnail-3x2-tt.jpg)
किन्नौर में पहाड़ी दरकी
बीआरओ ओसी राघव का कहना है कि सड़क मार्ग को बहाल करने के लिए मशीनरी मौके के लिए रवाना कर दी गई है. जल्द ही सड़क मार्ग को बहाल कर लिया जाएगा.