किन्नौर: जिला किन्नौर के पूह खंड में नेसंग झूला के पास पहाड़ी से मलवा गिरने से एनएच-5 पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है. इसके कारण सैकड़ों यात्री इस जगह पर फंस गए है.
बता दें कि सड़क पर फिलहाल किसी को भी पैदल चलने की अनुमति नहीं दी जा रही है, क्योंकि पहाड़ी से छोटे-छोटे पत्थर गिर रहे हैं. वहीं बीआरओ सड़क मार्ग खोलने में लग गया है.
किन्नौर में लैंडस्लाइड के बाद NH-5 बंद ओसी डीके राघव ने बताया कि अभी मलवे को जेसीबी मशीन द्वारा हटाया जा रहा है. जल्द ही एनएच-5 को बहाल किया जाएगा. बता दें कि भारी बारिश के कारण किन्नौर में जगह-जगह पहाड़ियों से मलवा व चट्टानों का खिसकना जारी है.
ये भी पढ़ें: सुबह से हो रही बारिश के कारण बढ़ी राजधानीवासियों की परेशानी, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी