किन्नौरःजिले के काशङ्ग नाला समीप पहाड़ों से बड़ी-बड़ी चट्टानें गिरने के कारण एनएच-5 बाधित हो गया है. ऐसे में जिला प्रशासन और बीआरओ की बड़ी-बड़ी मशीनों की सहायता से सड़क मार्ग पर गिरी चट्टानों को हटाने का काम किया जा रहा है.
चट्टान गिरने से एनएच-5 बाधित
जिले में हल्की बारिश के चलते पहाड़ियों से पत्थरों व चट्टानों के खिसकने का मामला सामने आ रहा है. ऐसे में काशङ्ग नाला समीप पहाड़ों से अचानक बड़ी-बड़ी चट्टान गिरने से एनएच-5 अवरुद्ध हुआ है इसके अलावा लाहौल स्पीति व जिला के ऊपरी क्षेत्र की ओर जाने वाले वाहनों के पहिए थम गए हैं. वहीं, बीआरओ व प्रशासन सड़क की बहाली में जुट गई है.