किन्नौर: जिला किन्नौर के पांगी नाला के समीप रविवार करीब पांच बजे एनएच पांच चट्टानों के गिरने से अवरूद्व हुआ है. जिसके चलते सैकड़ों यात्री पंगी नाले के पास फंसे हुए हैं.
किन्नौर में चट्टान गिरने से एनएच-5 अवरूद्ध, सैकड़ों यात्री फंसे - एनएच-5
पांगी नाला के समीप रविवार करीब पांच बजे एनएच पांच चट्टानों के गिरने से अवरूद्व हुआ है. जिसके चलते सैंकड़ों यात्री पंगी नाले के पास फंसे हुए हैं.
किन्नौर में चट्टान गिरने से एनएच-5 अवरूद्ध
बता दें कि इन दिनों एनएच पांच पर वाइंडिंग का कार्य चला है जिसके चलते चट्टानें टूटकर सीधा एनएच-5 पर गिर रही है. जिससे बार-बार एनएच पांच बंद हो रहा है. बीआरओ ओसी राघव का कहना है कि मार्ग को जल्द ही बहाल किया जाएगा. अभी जेसीबी मशीन से चट्टानों को हटाया जा रहा है जल्द ही इस मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा.