हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पांगी नाला के पास NH-5 पर गिर रही चट्टानें, तीन दिनों से वाहनों की आवाजाही बाधित - Kinnaur

सड़क चौड़ीकरण के कारण पहाड़ों पर हो रही ब्लास्टिंग के कारण चट्टानों के गिरने का सिलसिला जारी है.

NH-5 Block in Pangi nala last three days

By

Published : Jul 13, 2019, 4:38 PM IST

किन्नौर: पहाड़ों से चट्टान गिरने से पांगी नाला के समीप एनएच-5 पर वाहनों की आवाजाही अवरुद्ध हो गई है. जिससे लोगों को वाया रारंग होते हुए दस किलोमीटर अतिरिक्त सफर करना पड़ रहा है. तीन दिनों से बंद पड़े पांगी नाला पर आवाजाही के लिए खोलने के लिए बीआरओ ने निर्देश जारी किए हैं.

किन्नौर में बीते गुरुवार की शाम चार बजे के बाद से पांगी नाला के समीप एनएच पांच रुक-रुक गिर रही चट्टानों की वजह से मार्ग पर आवाजाही रोक दी गई थी. बता दें कि एनएच-5 पर वाइंडिंग और चौड़ीकरण का काम चल रहा है, जिसके लिए पहाड़ों में ब्लास्टिंग भी की जा रही है. जिसकी वजह से सड़क पर चट्टाने गिर रही हैं.

एसडीएम कल्पा अवनींद्र शर्मा और डीएसपी किन्नौर विपिन पांगी नाला के समीप ब्लॉक का जायजा लेने पहुंचे. एसडीएम कल्पा अवनीन्द्र शर्मा ने बताया कि बीआरओ की मशीनें काम पर लगी हैं, जल्द ही मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details