हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

रिकांगपिओ में न्यू पेंशन स्कीम एसोसिएशन की बैठक, 24 अक्टूबर को होगी रैली - न्यू पेंशन स्कीम एसोसिएशन

रिकांगपिओ में जिला न्यू पेंशन स्कीम एसोसिएशन कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक को मुख्यातिथि के रूप में राज्य न्यू पेंशन स्कीम एसोसिएशन के महासचिव भरत शर्मा ने संबोधित किया.

New Pension Scheme Association meeting Reckong Peo
न्यू पेंशन स्कीम एसोसिएशन बैठक

By

Published : Oct 18, 2020, 6:07 PM IST

किन्नौर:रविवार को किन्नौर जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में जिला न्यू पेंशन स्कीम एसोसिएशन कार्यकारिणी की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक का आयोजन जिला के न्यू पेंशन स्कीम एसोसिएशन प्रेसिडेंट वीरेंदर नेगी की अध्यक्षता में हुआ. साथ ही बैठक को मुख्यातिथि के रूप में राज्य न्यू पेंशन स्कीम एसोसिएशन के महासचिव भरत शर्मा ने संबोधित किया.

साथ ही वीरेंदर जिन्तु संगठन प्रधान ने अपने विचार रखे और 24 अक्टूबर को जिला मुख्यालय में होने वाली महा रैली में सभी विभागों के एनपीएस कर्मचारियों को ज्यादा से ज्यादा भाग लेकर सफल बनाने का आवाहन किया. राज्य संगठन महासचिव भरत शर्मा ने एनपीएस की खामियों के बारे में बैठक में उपस्थित कर्मचारियों के साथ विस्तार से चर्चा की.

वीडियो

भरत शर्मा ने कहा कि 12 अक्टूबर 2020 को गेट मीटिंग के माध्यम से 24 अक्टूबर 2020 को होने वाली पेन डाउन स्ट्राइक के विषय में रणनीति तय की जाएगी. 24 अक्टूबर को जिला के सभी विभागों में कार्यरत कर्मचारी रामलीला ग्राउंड में एकत्रित होंगे और वहां से एक प्रदर्शन रैली के माध्यम से अपनी आवाज को प्रदेश व केंद्र सरकार तक पहुंचाया जाएगा. रैली बचत भवन से वापिस रामलीला ग्राउंड पहुंचने के बाद उपायुक्त किन्नौर को ज्ञापन भी सौंपा जाएगा .

उन्होंने बताया कि अभी तक पूरे देश के अंदर इस न्यू पेंशन स्कीम को हटाने व पुरानी पेंशन को बहाल करने के लिए कर्मचारियों द्वारा विभीन्न मंचों के माध्यम से सरकार को अवगत करवाया गया, लेकिन अभी तक इस संदर्भ में कोई उचित फैसला नहीं लिया गया .

बैठक में विभिन्न विभागों के कर्मचारियों ने इस न्यू पेंशन योजना के विरोध में अपने विचार सांझा किये और मुहिम को सफल बनाने के लिए पुरजोर समर्थन का आश्वासन दिया. बैठक में जिला कार्यकारिणी में रिक्त पड़े पदों का चयन भी सर्व सम्मति से किया गया. इनमें सचिव न्यू पेंशन स्कीम एसोसिएशन जिला किन्नौर के लिए मोती नेगी, सहसचिव अशोक नेगी, उपप्रधान डॉक्टर अभिनव, सुंदर मोहन नेगी व संरक्षक के पद पर ईश्वर नेगी व प्रमोद नेगी का चयन किया गया. बैठक में सभी विभागों के लगभग 150 न्यू पेंशन संबंधी कर्मचारियों ने भाग लिया.

ये भी पढ़ें:DDU के एमएस लोकिन्दर का चार्जशीट में आया नाम, 1 महिला एमओ और नर्स पर भी गिरी गाज

ABOUT THE AUTHOR

...view details