किन्नौरःनेहरू युवा केन्द्र के युवा कार्यक्रमों की जिला सलाहकार समीति की उपायुक्त किन्नौर ने अध्यक्षता की, इस दौरानउपायुक्त हेमराज बैरवा ने नेहरू युवा केन्द्र किन्नौर में 'कैच दी रैन' का पोस्टर जारी किया है. केन्द्रीय जल शक्ति मंत्रालय की ओर से तैयार किए गए पोस्टर का मुख्य उदेश्य लोगों को जल के महत्व के बारे में जागरूक करना है.
जल संरक्षण के लिए लोगों को करेंगे जागरूक
वहीं, इस विषय में जिला युवा संगठक प्रियंका ने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र किन्नौर के स्वयंसेवी मार्च माह तक जिले के लोगों को जल की एक-एक बूंद के महत्व के बारे में जागरूक करेंगे. उन्होंने कहा कि इस दौरान स्वमंसेवी घर-घर जाकर जल संरक्षण व जल को प्रदूषित होने से रोकने के बारे में जागरूक करेंगे. इस कार्य में अन्य विभागों का भी सहयोग लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण में मई से जुलाई तक जल सरक्षण के व्यवहारिक जानकारी दी जाएगी. बैठक में नेहरू युवा केन्द्र ने वर्ष 2021-22 में किए जाने वाले कार्यों पर भी चर्चा कि गई. जिला युवा संगठक प्रियंका ने बताया कि 'कैच दी रैन' कार्यक्रम के तहत लगभग 5 हजार लोगों को जोड़ा जाएगा. उन्हें पुराने जल स्त्रोतों के रख-रखाव के बारे में जागरूक किया जाएगा.
पेय जल स्त्रोतों को साफ करने का चलेगा अभियान