किन्नौर में राष्ट्रीय स्तरीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का समापन. किन्नौर:जिला किन्नौर की नाको प्राकृतिक झील में आज राष्ट्रीय स्तरीय की आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का समापन हो गया है. इस प्रतियोगिता में देश के 15 राज्यों से 70 प्रतियोगियों में भाग लिया. इस लॉन्ग ट्रैक आइस स्केटिंग चैंपियनशिप में 13 से 15 और 16 से 19 वर्ष की महिला एवं वरिष्ठ महिला और पुरुष कैटेगरी के खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया. वहीं, विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि ने मेडल देकर सम्मानित किया. इस दौरान स्थानीय गांव की महिलाओं ने पारंपरिक नृत्य कर इस खेल आयोजन में चार चांद लगा दिए.
इस अवसर पर हिमाचल आइस स्केटिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष रोशन लाल ने कहा कि जिला किन्नौर में पहली बार राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन हुआ है और भविष्य में भी एसोसिएशन द्वारा यहां प्रतियोगिताएं कराई जाएंगी. उन्होंने कहा कि यहां पर अंतरराष्ट्रीय स्तर की आइस स्केटिंग प्रतियोगिता हो सके इसके लिए भी वे प्रयास करेंगे, ताकि नाको झील की पहचान दुनियाभर में हो सके.
किन्नौर में राष्ट्रीय स्तरीय आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का समापन. किन्नौर में सबसे ऊंचे और लंबे ट्रैक पर बना विश्व रिकॉर्ड- नाको झील 12 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है और इस प्राकृतिक झील पर विश्व के सबसे ऊंचे और लंबे आइस स्केटिंग ट्रैक पर आइस स्केटिंग प्रतियोगिता का सफल समापन हुआ. ऐसे में पहली बार हुई इस प्रतियोगिता के चलते नाको झील पर विश्व के सबसे ऊंचे और लंबे आइस स्केटिंग ट्रैक का रिकॉर्ड बना है.
ISAI ने कराया प्रतियोगिता का आयोजन- इस चैंपियनशिप का आयोजन आइस स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ISAI) के द्वारा हिमाचल आइस स्केटिंग एसोसिएशन और पुर्ग्युल आइस स्केटिंग एसोसिएशन नाको के संयुक्त तत्वाधान में किया गया. बता दें कि प्रतियोगिता के समय नाको में तापमान माइनस 18 डिग्री सेल्सियस के आस-पास था. ऐसे में हड्डियां जमा देने वाली ठंड में आइस स्केटर्स ने अपना दमखम दिखाया.
ये भी पढ़ें:किन्नौर की नाको झील पर बना विश्व रिकॉर्ड, 12 हजार फीट की ऊंचाई पर शुरू हुआ आइस स्केटिंग का रोमांच