किन्नौर:राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 खारो पुल के पास पहाड़ी से सड़क पर भारी चट्टान गिरने से पिछले 26 घंटों से आवाजाही बाधित है. राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 के अवरूद्ध होने से किन्नौर जिला के उपरी क्षेत्र पूरी तरह से देश-दुनिया से कटा गया है. अवरूद्ध मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लम्बी कतार लगी हुई है.
लोगों की बढ़ी परेशानी
मार्ग बंद होने से लोग जान जोखिम में डाल कर अवरूद्ध मार्ग को आर-पार करने को मजबूर हैं. परंतु प्रशासन की ओर से लोगों के सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं है.सड़क को बहाल करने के लिए बीआरओ के मशीन व मजदूर लगे हुए हैं. राष्ट्रीय उच्च मार्ग के बंद होने से सीमाओं की रक्षा करने वाले सेना के जवानों, आईटीबीपी के जवान व पर्यटकों समेत बीमार लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.