किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के चलते टापरी के पास एक बार फिर पागल नाले में भयंकर मलबा आया है. राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पूरी तरह से अवरुद्ध हुआ है. जिससे वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है.
बारिश के मौसम में पागल नाले में मलबा गिरने का सिलसिला जारी रहता है. ऐसे में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 अवरुद्ध होने से लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. पागल नाले में लगातार मलबा आने से सड़क बहाली में भी समस्या पेश आ रही है. बारिश के चलते सड़क से मलबा हटाना किसी चुनौती से कम नहीं है.