हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आफत की बारिश! किन्नौर के पागल नाले में फिर आया मलबा, NH-5 पर आवाजाही बाधित - national highway five

बारिश के चलते टापरी के पास एक बार फिर पागल नाले में भयंकर मलबा आया है. ऐसे में नेशनल हाइवे-5 पर आवाजाही बाधित है. स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही इस मार्ग से होकर यात्रा नहीं करने का आग्रह किया है.

किन्नौर के पागल नाले में फिर आया मलबा
किन्नौर के पागल नाले में फिर आया मलबा

By

Published : Sep 10, 2021, 8:03 AM IST

किन्नौर:जनजातीय जिला किन्नौर में लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के चलते टापरी के पास एक बार फिर पागल नाले में भयंकर मलबा आया है. राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पूरी तरह से अवरुद्ध हुआ है. जिससे वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है.

बारिश के मौसम में पागल नाले में मलबा गिरने का सिलसिला जारी रहता है. ऐसे में राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 अवरुद्ध होने से लोगों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. फिलहाल किसी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है. पागल नाले में लगातार मलबा आने से सड़क बहाली में भी समस्या पेश आ रही है. बारिश के चलते सड़क से मलबा हटाना किसी चुनौती से कम नहीं है.

वीडियो

स्थानीय प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. साथ ही इस मार्ग से होकर यात्रा नहीं करने का आग्रह किया है. प्रशासन का कहना है कि जल्द ही मार्ग को बहाल कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: Weather Forecast: देश के कई हिस्सों में आज बारिश के आसार...जानें हिमाचल का हाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details