किन्नौर:जिला किन्नौर में बारिश के चलते जहां किसानों और बागवानों को सूखे से राहत मिली है, वहीं अब नदी-नालों का जलस्तर भी बढ़ गया है. जिला में भारी बारिश के चलते टापरी उपतहसील के तहत पागल नाले में भयंकर मलवा आया है. फिलहाल किसी के जानमाल के नुकसान की सूचना नही मिली है.
पागल नाले में आया भयंकर मलवा
प्रशासन ने भारी बारिश के बाद एडवाइजरी जारी की है. लोगों को ऐसे मौसम में सफर करने से मनाही है, ताकि किसी के जानमाल का नुकसान न हो, जिला के टापरी समीप पागल नाले में मलवा गिरने से राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पूरी तरह से अवरुद्ध हुआ है. जिससे वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हुई है. पागल नाले में मलवा गिरने का सिलसिला जारी है और प्रशासन की ओर से भेजी गई मशीनों को भी सड़क से मलवा हटाने में दिक्कतें आ रही है. लगातर मलवा गिरने से सड़क पर काम करना बहुत मुश्किल हो गया है.