रिकांगपिओ: जिला किन्नौर में बरसात का कहर जारी है. जगह-जगह लैंडस्लाइड होने के कारण एनएच-5 बंद हुआ है.
बता दें कि विभाग की तरफ से सड़क से मलबा हटाने का काम जारी है, लेकिन नाले में ल्हासा और जलस्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. रुंनग के पास एनएच पांच में मलबा अधिक होने से सैकड़ों छोटे वाहनों की आवाजाही अभी भी मुश्किल है.
एनएच प्राधिकरण अधिशासी अभियंता प्रकाश नेगी ने बताया कि एनएच पांच को बहाल किया जा रहा है और बड़े वाहनों के लिए मार्ग एक तरफ से बहाल किया गया है.
बता दें कि रविवार सुबह करीब नौ बजे रुंनग नाले के पास बादल फटने के कारण भारी मात्रा में मलबा आ गया था जिसके कारण एनएच-5 बंद हो गया है. एनएच को बहाल करने के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा मशीनें लगाई गई है. संभावना जताई जा रही है कि शाम तक एनएच पूरी तरह बहाल कर दिया जाएगा. फिलहाल बड़े वाहनों के लिए मार्ग को एक तरफा बहाल किया गया है.