किन्नौर:जिले में हो रही भारी बारिश की वजह से टापरी के करीब पागल नाले में भारी मलबा गिरने की वजह से राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर वाहनों की आवाजाही बाधित हो गई है. नाले में मलबा गिरने की वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
सोमवार को बारिश की वजह से उरणी ब्रिज, निगुलसारी समीप भी पहाड़ियों से दोबारा भूस्खलन हुआ है. जिससे जिले में राष्ट्रीय उच्च मार्ग जगह-जगह पर बंद हो गया है. डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक ने लोगों को फिलहाल मौसम के अनुकूल होने तक सफर न करने की हिदायत भी दी है.
बता दें कि जिला किन्नौर में इस साल लगातार बारिश के चलते जगह जगह भूस्खलन में लोगों ने अपनी जाने गवाई हैं. वहीं, पहाड़ों पर घूमने आ रहे पर्यटक भी अब जिले की पहाड़ियों पर हो रही लैंडस्लाइड के कारण यहां आने से कतरा रहे हैं.
किन्नौर में भारी बारिश का सिलसिला जारी है. जिला के कई नदी-नालों का जलस्तर बढ़ गया है. ऐसे में नदी-नालों में बाढ़ आने का खतरा बना हुआ है. जिसपर प्रशासन ने 16 सितंबर तक के लिए एक एडवाइजरी भी जारी की है और लोगों से पहाड़ियों व नदी नालों से दूरी बनाए रखने की अपील की है.
ये भी पढ़ें: मौसम: लाहौल घाटी की ऊंची चोटियों पर बर्फबारी का दौर जारी, मनाली-लेह सड़क मार्ग बंद