किन्नौर:राजस्व, बागवानी व जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज मंगलवार को रिकांग पिओ स्थित अम्बेडकर भवन में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि महिलाओं का सशक्त और आत्म निर्भर होना अनिवार्य है. जिसके लिए हमें महिलाओं के प्रति सोच को बदलने की जरूरत है, तभी एक विकसित व सशक्त राष्ट्र का निर्माण सुनिश्चित हो सकता है.
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के साथ होने वाले भेदभाव को समाप्त करना है और महिलाओं को उनके अधिकारों से अवगत करवाना है. उन्होंने कहा कि पुराने समय में महिलाओं के साथ बहुत अन्याय होता था और सती प्रथा जैसी कुरीतियां समाज में प्रचलित थी, लेकिन समय के साथ इन कुरीतियों पर अंकुश लगाया गया और आज ऐसा कोई क्षेत्र नहीं है जहां महिलाएं काम नहीं कर रही. उन्होंने कहा कि जिला किन्नौर में महिलाओं को पूरा सम्मान दिया जाता है और बाकी राज्यों के मुकाबले हिमाचल प्रदेश और किन्नौर में महिलाओं की स्थिति काफी बेहतर है. आज किन्नौर की लड़कियां बॉक्सिंग और वॉलीबॉल खेलों में राष्ट्रीय स्तर पर जिला और प्रदेश का नाम रोशन कर रही हैं.
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर किन्नौर में कार्यक्रम आयोजित. इस अवसर पर क्षेत्रीय अस्पताल रिकांग पिओ की जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. अन्वेषा नेगी ने महिलाओं को स्वास्थ्य संबंधी जानकारी प्रदान की और पूर्व गर्भाधान एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक अधिनियम और मेडिकल टर्मिनेशन ऑफ प्रेगनेंसी अधिनियम बारे जानकारी साझा की. इसी प्रकार पैरा लीगल पर्सोनल दीपक नेगी ने महिलाओं को उनके कानूनी अधिकारों से अवगत करवाया और वन स्टॉप सेंटर कल्पा सहित टॉल फ्री नंबर 181 बारे भी जानकारी दी. इस दौरान आंगनवाड़ी लोअर कोठी की बच्चियों द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया.
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर किन्नौर में कार्यक्रम आयोजित. इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा जिला में दसवीं तथा जमा-दो कक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया. जिसमें दसवीं कक्षा के लिए राजकीय उच्च पाठशाला सुंगरा की छात्रा श्रेया, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रारंग की छात्रा शिल्पा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला रिकांग पिओ की छात्रा दीप शिखा, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोठी की छात्रा बबिता और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कटगांव की छात्रा श्रेयसी नेगी को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया.
ये भी पढ़ें-हजारों करोड़ का कर्ज छोड़कर गई भाजपा सरकार का अब हस्ताक्षर अभियान चलाना औचित्य पूर्ण नहीं: सुनील शर्मा बिट्टू