किन्नौर:लोकसभा सांसद रामस्वरूप शर्मा छितकुल-दुमती में सेना और आईटीबीपी के जवानों से मिले. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति से सीख लेने वाला चीन सीमा पर अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार ने चीन के 59 मोबाइल एप को बंद कर दिया. साथ ही कई कदम उठाए गए जिससे चीन हड़बड़ा गया.
सांसद ने कहा कि चीन सीमा पर चाइना को सेना जवाब देगी और देश के अंदर हमे चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर जवाब देना होगा. सांसद ने कहा चीन ने 1962 को भी इसी तरह भारत की सीमाओं में हरकत की थी. चीन भारतीय सीमा में घुसने की कोशिश करता रहता है. ऐसे में भारतीय सेना चीन सीमा पर जवाब दे रही हैं. आम जनता को चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर वहां की अर्थव्यवस्था की कमर तोड़नी चाहिए. चीन की अर्थव्यवस्था 80 प्रतिशत हिस्सा भारत से आता है. इसलिए देश के हर नागरिक को जिम्मेदार बनकर चीनी वस्तुओं का बहिष्कार करना होगा.