हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौर में दिखा सूर्य ग्रहण का असर, अधिकतर मंदिरों के कपाट रहे बंद

किन्नौर में सूर्य ग्रहण के चलते मंदिरों और गुरुद्वारों के कपाट बंद रहे. इस दौरान लोगों ने घरों से बाहर निकलने से भी परहेज किया. जानिए पूरी खबर.

Most temples closed due to solar eclipse in kinnaur
किन्नौर में दिखा सूर्य ग्रहण का असर

By

Published : Dec 26, 2019, 2:33 PM IST

किन्नौर: गुरुवार सुबह लगे सूर्य ग्रहण के दौरान देश भर के मंदिरों में पूजा-पाठ का दौर थम गया. जिला किन्नौर में भी सूर्य ग्रहण के चलते मंदिरों और गुरुद्वारों के कपाट बंद रहे. ग्रहण की वजह से अधिकतर मंदिरों के प्रांगण भी खाली दिखाई दे रहे थे.

बता दें कि किन्नौर में सूर्य ग्रहण की वजह से लोग अपने घरों से बाहर निकलने से परहेज करते दिखाई दिए. सुबह से सूर्य ग्रहण के चलते बाजारों में भी चहल-पहल काफी कम हो गयी थी. ग्रहण खत्म होते ही लोगों ने घरों की साफ-सफाई कर पूजा-अर्जना शुरू की.

वीडियो रिपोर्ट

मान्यता है कि ग्रहण के दौरान पूजा-पाठ और भोजन करना निषेध है. वहीं सूर्य ग्रहण सामाप्त हो जाने के बाद लोगों ने मंदिरों का रुख करना शुरु किया. बता दें कि ग्रहण के बाद मंदिरों को पूरी तरह शुद्ध किया जाता है. जिसके बाद पुजारी समेत अन्य लोग सूर्य ग्रहण के चलते रखे गए उपवास को तोड़ेंगे.
ये भी पढ़ें: पांवटा साहिब में CAA और NRC के समर्थन में BJP ने निकाली रैली, विरोध करने वालों के खिलाफ की नारेबाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details