हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

UN ने अफगानिस्तान के साथ स्थापित किए औपचारिक रिश्ते, पंचायत चौकीदारों के लिए बनेगी नीति, पढ़ें अब तक की बड़ी खबरें

By

Published : Mar 17, 2022, 9:03 PM IST

संयुक्त राष्ट्र ने तालिबान के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान सरकार के साथ औपचारिक रिश्ते स्थापित करने का निर्णय लिया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने तालिबान के नेतृत्व वाले अफगानिस्तान के साथ औपचारिक संबंध स्थापित करने के लिए गुरुवार को मतदान किया. मशहूर पार्श्व गायक मोहित चौहान ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म (vivek agnihotri movie) कश्मीर फाइल्स को लेकर कहा कि यह फिल्म असलियत पर आधारित है. मोहित चौहान ने कहा कि हालांकि मैंने अभी यह फिल्म देखी नहीं है, लेकिन मैं इसे देखूंगा जरूर. पढ़ें, अब तक की बड़ी खबरें...

top news himachal pradesh
हिमाचल की बड़ी खबरें.

UN ने तालिबान शासित अफगानिस्तान के साथ औपचारिक रिश्ते स्थापित किए

संयुक्त राष्ट्र ने तालिबान के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान सरकार के साथ औपचारिक रिश्ते स्थापित करने का निर्णय लिया है. समाचार एजेंसी एएनआई ने बताया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने तालिबान के नेतृत्व वाले अफगानिस्तान के साथ औपचारिक संबंध स्थापित करने के लिए गुरुवार को मतदान किया. जिसे अभी तक व्यापक अंतरराष्ट्रीय मान्यता नहीं मिली है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

कश्मीर फाइल्स फिल्म असलियत पर आधारित: मोहित चौहान

मशहूर पार्श्व गायक मोहित चौहान ने विवेक अग्निहोत्री की फिल्म (vivek agnihotri movie) कश्मीर फाइल्स को लेकर कहा कि यह फिल्म असलियत पर आधारित है. मोहित चौहान ने कहा कि हालांकि मैंने अभी यह फिल्म (MOHIT CHAUHAN ON THE KASHMIR FILES) देखी नहीं है, लेकिन मैं इसे देखूंगा जरूर. मोहित चौहान अपने गृह राज्य हिमाचल में कोविड-19 से जुड़ी 3 करोड़ रुपये की सामग्री राज्य सरकार को दान करने आए थे. यहां पढ़ें पूरी खबर...

झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले लोगों के जीवन स्तर में सुधार कर रही सरकार: सीएम जयराम ठाकुर

प्रदेश सरकार द्वारा हिमाचल प्रदेश स्लम डेवेलर्ज (प्रॉपर्टी राइट्स) एक्ट, 2022 पारित किया गया (Himachal Pradesh Slum Dwellers Act 2022) है. जिसके तहत झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों को जमीन का मालिकाना हक प्रदान किया जाएगा. यह बात वीरवार को झुग्गी वासियों के एक प्रतिनिधिमंडल को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने (Jairam on HP Slum Dwellers Act) कही. यहां पढ़ें पूरी खबर...

भेड़ पालकों को परमिट रिन्यूअल के लिए नहीं काटने पड़ेंगे चक्कर: पठानिया

वन मंत्री राकेश पठानिया ने वीरवार को धर्मशाला में हुई हिमाचल प्रदेश वन चरान सलाहकार समिति की 48वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि भेड़ बकरियां चराने के लिए प्रदेश सरकार की ओर से भेड़पालकों को दिए जाने वाले परमिट की वैधता को छह साल कर दिया है इससे पूर्व चरान परमिट तीन सालों के लिए वैध होता था, अब उसे बढ़ाकर छह साल कर दिया है.यहां पढ़ें पूरी खबर...

पंचायत चौकीदारों के लिए बनेगी नीति: सीएम जयराम ठाकुर

मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Chief Minister Jairam Thakur) ने कहा कि प्रदेश सरकार पंचायत चौकीदारों की विभिन्न उचित मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार करेगी. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों को वेतन देने में एक दिन का भी विलम्ब नहीं किया गया. वर्ष 2022-23 के दौरान दिहाड़ीदारों की दिहाड़ी में 50 रुपये प्रतिदिन की वृद्धि की जाएगी, जिससे प्रत्येक दिहाड़ीदार को लगभग 1500 रुपये की मासिक वृद्धि सुनिश्चित होगी.यहां पढ़ें पूरी खबर...

28 मार्च को पांवटा विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे सीएम जयराम ठाकुर

आगामी 28 मार्च 2022 को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पांवटा विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर (Jairam Thakur tour of Paonta ) होंगे. यह बात ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित एक बैठक के दौरान (Sukhram Choudhary meeting in Paonta) कही. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रवास कार्यक्रम से पांवटा विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्यों को गति मिलेगी. यहां पढ़ें पूरी खबर...

हमीरपुर से टिकट किसी को भी मिले, कमल खिलेगा और सरकार रिपीट होगी

बीजेपी ने हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर तैयारियां तेज कर दी हैं. वहीं, प्रदेश में टिकट को लेकर दावेदारी भी शुरू हो गई है. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर एक सप्ताह के भीतर हमीरपुर जिले का दूसरा दौरा (CM Jairam on Hamirpur tour) करने जा रहे हैं. बड़सर में भाजपा के टिकार्थियों के शक्ति प्रदर्शन के बाद अब हमीरपुर दौरे पर सबकी नजरे हैं. वहीं, बीजेपी नेता और हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम के समन्वयक (coordinator of Himachal Skill Development Corporation) नवीन शर्मा ने कहा कि टिकट आलाकमान तय करेगा. यहां पढ़ें पूरी खबर...

धर्मशाला-मैक्लोडगंज में रोपवे से बढ़ी पर्यटन उद्योग की उम्मीद, मात्र पांच मिनट में हो रहा सफर

हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी धर्मशाला से (Tourist City Dharamshala) दलाईलामा की नगरी मैक्लोडगंज का नौ किलोमीटर का सफर अब पांच मिनट में हो रहा है. ऐसे में सैलानियों को लंबे जाम से (Dharamsala McLeodganj Ropeway) भी छुटकारा मिला है. रोपवे में हर घंटे 1000 व्यक्तियों को ले जाने की क्षमता है. इस रोपवे का निर्माण इटली की कंपनी ने किया है. रोपवे पर 18 ट्रॉलियां लगाई गई हैं, जिनमें हर एक में आठ लोग बैठ सकते हैं.यहां पढ़ें पूरी खबर...

सोलन में चलने फिरने में असमर्थ मरीजों का अब घर पर ही संभव होगा इलाज

जिला में चलने फिरने में असमर्थ मरीजों का इलाज अब घर में ही संभव हो (Mobile Medical Van started in solan) पाएगा. इसके लिए जिला स्वास्थ्य विभाग ने जीवन धारा मिशन की शुरुआत कर दी है. जीवन धारा मिशन के तहत लोगों को नया जीवन भी मिल पाएगा. इस योजना के तहत गांव-गांव में चिकित्सा सेवाएं दी (Solan Jeevan Dhara Mission) जाएंगी. जीवन धारा मिशन के तहत मोबाइल मेडिकल वैन को प्रयोग में लाया गया. यहां पढ़ें पूरी खबर...

मंडी के डडौर में 19 वर्षीय युवती ने लगाया फंदा, मौत

मंडी के बल्ह उपमंडल के डडौर में गुरुवार को एक 19 वर्षीय युवती ने घर में फंदा लगा अपनी जान दे दी है. थाना प्रभारी बल्ह कमलेश कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज नेरचौक पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पुलिस मामले में (girl commits suicide in Dadour) गहनता से जांच कर रही है. उन्होंने बताया कि युवती ने यह कदम क्यों उठाया इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी हासिल नहीं हो पाई है. यहां पढ़ें पूरी खबर...

ये भी पढ़ें:कुल्लू में धूमधाम से मनाया गया होली उत्सव, DJ की धुन पर युवाओं ने मचाया धमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details