हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अवैध खनन में शामिल लोग ही कर रहे सरकार की खनन नीति का विरोध: राकेश पठानिया - विधायक राकेश पठानिया न्यूज

नूरपुर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि सरकार खनन की विरोधी नहीं है बल्कि अवैध खनन की विरोधी है.

MLA Rakesh Pathania pc on illegal mining
विधायक राकेश पठानिया की अवैध खनन पर पीसी

By

Published : Mar 1, 2020, 11:25 PM IST

नूरपुर:कांगड़ा जिले केनूरपुर विधायक राकेश पठानिया ने सरकार द्वारा जारी की गई नई खनन नीति का विरोध कर रहे स्टोन क्रशर यूनिटों पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में सरकार की खनन नीति का विरोध कर रहे लोग अवैध खनन में संलिप्त है और रातों रात अमीर बनना चाहते है.

नूरपुर प्रेस क्लब में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विधायक राकेश पठानिया ने कहा कि सरकार खनन की विरोधी नहीं है बल्कि अवैध खनन की विरोधी है. पठानिया ने कहा कि सरकार की नई खनन नीति स्वागत योग्य है. इस खनन नीति से अवैध खनन पर लगाम लगेगी. उन्होंने कहा कि वो पिछले 15 सालों से अवैध खनन के खिलाफ लड़ाई लड़ रहे हैं क्योंकि अवैज्ञानिक ढंग से हो रहे अवैध खनन के कारण किसान बागवानों की उपजाऊ भूमि तबाह हो चुकी है और जल स्तर गिर रहा है.

वीडियो

राकेश पठानिया ने कहा कि अवैध खनन को लेकर सरकार गंभीर है और सरकार के नए दिशा निर्देश सराहनीय है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैज्ञानिक ढंग से हो रहा अवैध खनन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. नए दिशानिर्देश के अनुसार किसी भी व्यक्ति को जेसीबी के साथ अवैज्ञानिक ढंग से अवैध खनन करते हुए पकड़ने पर उसका वाहन जब्त हो सकता है. साथ ही माइनिंग लीज भी रद्द हो सकती है.

राकेश पठानिया ने कहा कि सरकार बैरियरों पर धर्मकंडा ( वाहनों का भार मापने वाली मशीन) लगाएगी, ताकि ओवरलोडिंग पर शिकंजा कसा जा सके. उन्होंने आरोप लगाया कि ओवरलोडिंग के कारण सरकार को हर महीने करोड़ों रुपए का चूना लग रहा है.

ये भी पढ़ें:त्रिलोक कपूर के प्रदेश भाजपा महामंत्री बनने पर पालमपुर मैं किया गया भव्य स्वागत

ABOUT THE AUTHOR

...view details