हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधायक ने किन्नौर जिला प्रशासन पर उठाए सवाल, कहा: रिकांगपिओ में व्यवस्था ठीक नहीं

जनजातीय जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने जिला किन्नौर का मुख्यालय रिकांगपिओ में सफाई व्यवस्था के साथ दूसरी व्यवस्थाओं पर सफलता हासिल करते हुए नहीं दिख रहे हैं, जिसको लेकर उन्होंने जिला प्रशासन पर सवाल खड़े किए हैं.

जिला प्रशासन
फोटो

By

Published : Jan 3, 2021, 3:41 PM IST

किन्नौरः जनजातीय जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि जिला किन्नौर का मुख्यालय रिकांगपिओ अपना अस्तित्व खोने की कगार पर दिख रहा है क्योंकि रिकांगपिओ की हालत दिनप्रतिदिन बिगड़ती जा रही है. जगह जगह कूड़ा फैला हुआ है बाजार में एक भी कूड़ेदान नहीं है डोर टू डोर गार्बेज कलेक्शन भी सही तरीके से नहीं हो रही है न ही स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के सफाईकर्मियों से सही रूप से काम करवाया जा रहा है.

डीसी किन्नौर ने रिकांगपिओ में सफाई व्यवस्था बनाने के लिए रहे नाकाम

विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने कहा कि जिला किन्नौर के मुख्यालय रिकांगपिओ स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी के अंतर्गत आता है जिसके चेयरमैन डीसी को बनाया गया है लेकिन अबतक डीसी किन्नौर ने रिकांगपिओ की सफाई व्यवस्था के साथ दूसरी व्यवस्थाओं पर सफलता हासिल करते हुए नहीं दिख रहे हैं. रिकांगपिओ में जगह-जगह कूड़े के ढेर के साथ शौचालयों में ताला लगा हुआ है जिसके चलते लोगों को शौच इत्यादि जाने में भी परेशानी हो रही है, लेकिन प्रशासन व्यवस्थाओं को लेकर चिंतित नहीं दिख रहा है.

वीडियो

रिकांगपिओ की व्यवस्था अव्यवस्थित

विधायक किन्नौर ने कहा कि वैसे तो स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी का चेयरमैन विधायक को बनाया जाता है लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा जिला किन्नौर में डीसी किन्नौर को इसका चेयरमैन बनाया गया है जिसके चलते रिकांगपिओ की व्यवस्था बिगड़ गयी है क्योंकि विधायक को अपने क्षेत्र के बारे में पता रहता है और प्रशासन के अधिकारियों को क्षेत्र को समझने में करीब एक वर्ष लग जाता है. ऐसे में जिला के कई व्यवस्थाएं डगमगा जाती है लेकिन प्रदेश सरकार द्वारा स्पेशल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी का चेयरमैन डीसी किन्नौर को बनाने से रिकांगपिओ में पिछले 3 वर्षों से सभी व्यवस्थाएं ठीक नहीं है.

ये भी पढ़ेंः-शिमला में एक शख्स की हत्या! पुलिस ने 3 लोगों को किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details