हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

33 घंटों से बंद NH-5 की बहाली के लिए पहुंचे जगत सिंह नेगी, देर शाम मार्ग बहाल होने के आसार

किन्नौर के विधायक ने डेड सुंगरा मार्ग पर हुए रोड ब्लॉक पॉइंट का जायजा लेकर प्रशासन को जल्द सड़क खोलने के निर्देश दिए. भूस्खलन होने के कारण बुधवार सुबह 7 बजे से एनएच-5 करीब 33 घंटों से अवरुद्ध है. इस सड़क मार्ग के अवरुद्ध होने से दोनों ओर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं.

land slide at NH 5 at kinnaur
किन्नौर में एनएच 5 अवरुद्ध

By

Published : Jan 16, 2020, 3:36 PM IST

किन्नौरःजिला किन्नौर के डेड सुंगरा में पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण बुधवार सुबह 7 बजे से एनएच-5 करीब 33 घंटो से अवरुद्ध है. इस सड़क मार्ग के अवरुद्ध होने से दोनों ओर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं.

अवरुद्ध मार्ग की बहाली के लिए पहुंचे जगत सिहं नेगी.

बता दें कि शिमला की ओर जाने वाले और रिकांगपिओ की ओर आने वाले सभी वाहन इस रोड ब्लॉक में फसे हुए हैं. वहीं, इस दौरान जिला किन्नौर के विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी मौके पर आए और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर वाहनों को वैकल्पिक सड़क मार्ग वाया नाथपा से भेजने के निर्देश दिए. जिससे छोटे वाहनों की आवजाही सुचारू रूप से शुरू हो पाएगी.

वीडियो.

बता दें कि एनएच पांच पर हुए भूस्खलन के बाद गुरूवार शाम तक सड़क बहाल होने की उम्मीद जताई जा रही है. साथ ही एनएच विभाग की मशीनें लगातार सड़क से मलबा और बड़ी चट्टानों को हटाने का काम कर रहे हैं, लेकिन पहाड़ियों से अभी भी भूस्खलन का खतरा बना हुआ है. इस जगह पर लोगों को पहाड़ियों से पैदल मार्ग पर चलने से भी रोका गया है.

ये भी पढ़ेंःलाहौल में फंसे पर्यटकों और एक मरीज का हवाई रेस्क्यू, बर्फबारी के चलते स्पीति में फंसे थे सैलानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details