किन्नौरःजिला किन्नौर के डेड सुंगरा में पहाड़ी से भूस्खलन होने के कारण बुधवार सुबह 7 बजे से एनएच-5 करीब 33 घंटो से अवरुद्ध है. इस सड़क मार्ग के अवरुद्ध होने से दोनों ओर सैकड़ों यात्री फंसे हुए हैं.
बता दें कि शिमला की ओर जाने वाले और रिकांगपिओ की ओर आने वाले सभी वाहन इस रोड ब्लॉक में फसे हुए हैं. वहीं, इस दौरान जिला किन्नौर के विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी मौके पर आए और प्रशासनिक अधिकारियों से बातचीत कर वाहनों को वैकल्पिक सड़क मार्ग वाया नाथपा से भेजने के निर्देश दिए. जिससे छोटे वाहनों की आवजाही सुचारू रूप से शुरू हो पाएगी.