किन्नौर:विधायक जगत सिंह नेगी ने विधायकों के वाहनों में झंडी लगाने के फैसले पर सरकार का समर्थन किया है. विधायक ने सरकार के इस फैसले की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि एक चुने हुए विधायक की गाड़ी में झंडी देना सरकार का सही फैसला है. विधायक का क्षेत्र काफी बड़ा होता है. जब विधायक अपने क्षेत्र के में काम से जाता है तो गाड़ी में लगी झंडी से ही विधायक को लोग पहचानते हैं. ऐसे में गाड़ी पर झंडी होना जरूरी है.
'विधायकों की गाड़ी पर झंडी लगाना गलत नहीं'
किन्नौर के विधायक ने कहा कि एक चुना हुआ जनप्रतिनिधि प्रोटोकॉल में काफी ऊंचे औहदे पर होता है. विधायकों के अलावा जिलाधीश, एसपी, न्यायालय के न्यायाधीश, इत्यादि के वाहनों पर भी झंडे लगे हुए हैं, तो विधायकों के वाहनों पर झंडी लगाना कोई गलत बात नहीं है. उन्होंने कहा कि एक विधायक की पहचान किसी न किसी रूप से लोगों के बीच में होनी चाहिए.