किन्नौर: किन्नौर जिले के क्षेत्रीय चिकित्सालय (Kinnaur Regional Hospital) से 6 डाक्टरों के तबादलों को लेकर विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी प्रदेश सरकार से मुखर (Jagat Negi on transfer of doctors) हो गए हैं. विधायक जगत नेगी का कहना है कि जनजातीय जिला किन्नौर का एकमात्र क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में स्थित है. जहां पर लाहौल स्पीति और किन्नौर के लोग अपने इलाज के लिए आते हैं,लेकिन अब इस चिकित्सालय से 6 डाक्टरों के एक साथ तबादले किए गए , जिसके चलते लोगों को इलाज के लिए परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
KINNAUR: डॉक्टरों के तबादलों पर विधायक नेगी मुखर, प्रदेश सरकार पर लगाया अनदेखी का आरोप
किन्नौर जिले के क्षेत्रीय चिकित्सालय (Kinnaur Regional Hospital) से 6 डाक्टरों के तबादलों को लेकर विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी प्रदेश सरकार से मुखर (Jagat Negi on transfer of doctors) हो गए हैं. विधायक नेगी का कहना है कि जनजातीय जिला किन्नौर का एकमात्र क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ में स्थित है. जहां पर लाहौल स्पीति और किन्नौर के लोग अपने इलाज के लिए आते हैं,लेकिन अब इस चिकित्सालय से 6 डाक्टरों का एक साथ तबादला कर दिया. इसके चलते लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जगत सिंह नेगी ने कहा कि क्षेत्रीय चिकित्सालय रिकांगपिओ (Regional hospital reckongpeo) में 6 डाक्टरों के तबादलों के बाद आम जनमानस को इलाज के लिए शिमला के आईजीएमसी या रामपुर के खनेरी अस्पताल जाना पड़ रहा और लंबा सफर तय करना पड़ रहा है. वहीं, कोरोना की रफ्तार कम होने और मौसम में बदलाव के कारण इन दिनों आईजीएमसी और खनेरी चिकित्सालय में भीड़ काफी बढ़ गई है. ऐसे मे जिले के लोगों को इन दोनों अस्पतालों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनजातीय जिला किन्नौर के चिकित्साल्यों में डाक्टरों की तैनाती और अन्य व्यवस्थाओं के प्रति संवेदनशील नहीं दिख रही है. जिसका खामियाजा जिले की आम जनता को भुक्तना पड़ रहा है. नेगी ने कहा कि प्रदेश सरकार जिले के क्षेत्रीय चिकित्सालय में समय रहते डाक्टरों के सभी पदों को भरने का (Transfer of doctors in Kinnaur) काम करे. अन्यथा किन्नौर कांग्रेस को जनता के हित में प्रदेश सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरना पड़ेगा.