किन्नौर:जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी कहा कि आज देश प्रदेश और में कोरोना महामारी से संकट की घड़ी से गुजर रहे है, ऐसे में जो लोग कोरोना संक्रमित है और इस संक्रमण के कारण आइसोलेटेड है या होम क्वारेंटाइन है हमें उनके लिए सहानुभूति होनी चाहिए और हर संभव मदद करने की कोशिश करनी चाहिए, जिससे इस विपदा की घड़ी में कोविड मरीजों के साथ साथ प्रशासन को भी सहायता मिल सके.
जनता के लिए कोविड हेल्पलाइन नंबर
विधायक किन्नौर ने कोरोना संक्रमण के इस दौर को काफी कठिन बताया है और ऐसी घड़ी में हर राजनीतिक दल समुदाय को एक साथ मिलकर इस संक्रमण से लड़ने के लिए आगे आना चाहिए, ताकि कोरोना संक्रमण से देश और प्रदेश को मुक्त किया जा सके. उन्होंने कहा कोरोना महामारी इस स्थिती में जनता के लिए कोविड हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है और लोगों को उन्होंने उनके निजी सम्पर्क नंबर पर कॉल करने की अपील भी की है ताकि जरूरतमंद लोगों को वह सहायता कर सकें और लोगों को किसी भी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.