किन्नौर: जनजातीय जिला किन्नौर में लोकल एरिया डवलेपमेंट अथॉरिटी (लाडा) में निर्माणाधीन जलविद्युत परियोजनाओं ने परियोजना प्रभावित पंचायतों के विकास के लिए धनराशि जमा न करने पर विधायक किन्नौर जगत सिंग नेगी ने प्रशासन के खिलाफ नाराजगी जताई है.
जलविद्युत परियोजनाओं ने लाडा में नहीं करवाई धनराशि जमा, किन्नौर विधायक ने जताया रोष - लोकल एरिया डवलेपमेंट अथॉरिटी
जिला में निर्माणाधीन जलविद्युत परियोजनाओं ने लाडा में धनराशि जमा नहीं करवाई जिसको लेकर किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी ने रोष जताया है.
जलविद्युत परियोजनाओं ने लाडा में नही करवाई धनराशि जमा, किन्नौर विधायक ने जताया रोष
जगत सिंग नेगी ने कहा कि अभी तक जिला किन्नौर में परियोजनाओं से सरकार व प्रशासन लाडा में धन राशि जमा नहीं करवा सकी है जिसके चलते किन्नौर के कई पंचायत विकास से कोसों दूर हैं. उन्होंने कहा कि किन्नौर में सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना करछम वांगतू अभी तक पिछले दो वर्षों से लाडा में कोई पैसा जमा नहीं किया है .
विधायक ने कहा कि साथ ही दूसरी बड़ी परियोजना काशङ्ग एचपीपीसीएल ने भी करीब ग्यारह करोड़ की धनराशि जमा नहीं करवाई है.