किन्नौर: जिला किन्नौर के सांगला छितकुल सड़क मार्ग पर बटसेरी के पास रविवार दोपहर के समय पहाड़ी से लगातार हो रहे भूस्खलन के कारण पर्यटकों का एक वाहन मलबे की चपेट में आ गया है. हादसे में चालक सहित 9 पर्यटकों की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इसके अतिरिक्त एक स्थानीय व्यक्ति जो कि वहां खेत में काम कर रहा था वो भी घायल हो गया है.
हादसे में सभी घायलों को उपचार के लिए सीएचसी सांगला में भर्ती कर दिया गया है. मृतकों में 4 महिलाएं और 5 पुरुष शामिल हैं. वहीं, पहाड़ी से भारी भरकम पत्थरों के आने से बास्पा नदी पर बना लोहे का करोड़ों का पुल भी बीच से टूट कर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है.
बता दें कि वाहन में चालक सहित 11 लोग सवार थे, जिसमें से 9 की मौके पर ही मौत हो गई. मृतकों में प्रतीक्षा पुत्री सुनील पाटिल (27 साल) निवासी नागपुर महाराष्ट्र, दीपा शर्मा पुत्री राम बरोसी (34 साल) निवासी जयपुर, अमोघ पुत्र प्रशांत बापत (27 साल) निवासी छत्तीसगढ़, उमराव सिंह (चालक) पुत्र जुगलकिशोर (42 साल) निवासी वेस्ट दिल्ली, कुमार उल्हास वेद (37 साल) पाठक, अनुराग बियानी पुत्र नन्द किशोर बियानी (31 साल) निवासी राजस्थान, ऋचा बियानी पुत्री नन्द किशोर बियानी (25 साल) निवासी राजस्थान, माया देवी बियानी पत्नी नन्द किशोर बियानी (55 साल) निवासी राजस्थान, सतीश कतकबार पुत्र एम एल कतकबार (34 साल) निवासी छत्तीसगढ़ शामिल हैं.
जबकि घायलों में शिरिल ओबेरॉय पुत्र अशोक ओबेरॉय (39 साल) निवासी वेस्ट दिल्ली, नवीन भारद्वाज पुत्र बलबीर सिंह ( 37 साल) निवासी मोहाली पंजाब और रंजीत सिंह पुत्र स्वर्वगीय मलबार (45 साल) निवासी बटसेरी किन्नौर हैं.
हादसे की सूचना मिलते ही किन्नौर विधायक जगत सिंह नेगी, डीसी किन्नौर आबिद हुसैन सादिक और एसपी किन्नौर एसआर राणा सांगला रिकांगपिओ थाना से पुलिस दल आईटीबीपी, राजस्व विभाग जेएसडब्ल्यू व क्यूआरटी टीम मौके पर पहुंच गई है. स्थानीय लोगों के साथ मिल कर राहत कार्य जारी है. पुलिस दल ने कड़ी मशक्कत के साथ शवों को बरामद किया है.