किन्नौरःजनजातीय जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में बताया कि जिला किन्नौर के राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 (NH-5) के मरम्मत का कार्य पिछले 2-3 वर्षों से ठप पड़ा हुआ है जिसके चलते लोगों को वाहनों में आवाजाही के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस समस्या को उनके द्वारा प्रदेश सरकार तक बार-बार पहुंचाने पर भी अनसुनी की जा रही है.
समस्या को विधानसभा में रखने के बाद सरकार कर रही अनदेखी
उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 की हालत इतनी खराब है कि जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे, सड़क की टारिंग उखड़ी हुई व सड़क के दोनों ओर दीवारों के निर्माण भी नहीं किया जा रहा है जिस पर उन्होंने इस समस्या को विधानसभा में भी रखा था लेकिन सरकार इसको लेकर अनदेखी कर रही है.
मरीजों की आवाजाही के लिए एंबुलेंस सेवा को भी हो रही परेशानी
उन्होंने कहा कि आज कोरोना महामारी के दौरान राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 की इस दुर्दशा से मरीजों की आवाजाही के लिए एंबुलेंस सेवा में भी परेशानी आ रही है और मरीजों को किन्नौर से शिमला की ओर ले जाते हुए कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार जिला किन्नौर की अनदेखा न करते हुए राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 के मरम्मत का कार्य शीघ्र ही शुरू करें.
विधायक ने सरकार से की ये मांग
बता दें कि जिला किन्नौर के राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 की हालत को लेकर विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने प्रदेश सरकार व राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण से समय रहते राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर टारिंग, सड़क किनारे दीवारों के निर्माण व क्रैश बैरियर के निर्माण करने की मांग की है ताकि लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो.
ये भी पढें-IGMC में ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला का सफल ऑपरेशन