हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

NH-5 की हालत खराब, कई बार विधानसभा में रखने के बाद सरकार कर रही अनदेखीः जगत सिंह नेगी

जनजातीय जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने बताया कि जिला किन्नौर के राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 के मरम्मत का कार्य पिछले 2-3 वर्षों से ठप पड़ा हुआ है जिसके चलते लोगों को वाहनों में आवाजाही के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस समस्या को विधानसभा में भी रखा था लेकिन सरकार इसको लेकर अनदेखी कर रही है.

mla-jagat-singh-negi-on-national-highway-5-road-conditions
फोटो

By

Published : May 26, 2021, 9:39 PM IST

किन्नौरःजनजातीय जिला किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में बताया कि जिला किन्नौर के राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 (NH-5) के मरम्मत का कार्य पिछले 2-3 वर्षों से ठप पड़ा हुआ है जिसके चलते लोगों को वाहनों में आवाजाही के दौरान परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि इस समस्या को उनके द्वारा प्रदेश सरकार तक बार-बार पहुंचाने पर भी अनसुनी की जा रही है.

समस्या को विधानसभा में रखने के बाद सरकार कर रही अनदेखी

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 की हालत इतनी खराब है कि जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे, सड़क की टारिंग उखड़ी हुई व सड़क के दोनों ओर दीवारों के निर्माण भी नहीं किया जा रहा है जिस पर उन्होंने इस समस्या को विधानसभा में भी रखा था लेकिन सरकार इसको लेकर अनदेखी कर रही है.

वीडियो..

मरीजों की आवाजाही के लिए एंबुलेंस सेवा को भी हो रही परेशानी

उन्होंने कहा कि आज कोरोना महामारी के दौरान राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 की इस दुर्दशा से मरीजों की आवाजाही के लिए एंबुलेंस सेवा में भी परेशानी आ रही है और मरीजों को किन्नौर से शिमला की ओर ले जाते हुए कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि सरकार जिला किन्नौर की अनदेखा न करते हुए राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 के मरम्मत का कार्य शीघ्र ही शुरू करें.

विधायक ने सरकार से की ये मांग

बता दें कि जिला किन्नौर के राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 की हालत को लेकर विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने प्रदेश सरकार व राष्ट्रीय उच्च मार्ग प्राधिकरण से समय रहते राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 पर टारिंग, सड़क किनारे दीवारों के निर्माण व क्रैश बैरियर के निर्माण करने की मांग की है ताकि लोगों को आवाजाही में परेशानी न हो.

ये भी पढें-IGMC में ब्लैक फंगस से पीड़ित महिला का सफल ऑपरेशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details