हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

किन्नौरः जगत सिंह नेगी ने पंचायत प्रतिनिधियों से की बातचीत, विकास के मुद्दे पर एकजुट होने की अपील - विकास के मुद्दे पर एकजुट होने की अपील

जिला किन्नौर में पंचायतीराज संस्था के चुनावों समाप्त होने के बाद किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने सभी जनप्रतिनिधियों से एक संक्षिप्त बैठक की और सभी जनप्रतिनिधियों को सम्मानित किया.विधायक किन्नौर ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि किसी भी संगठन से संबंध रखता हो लेकिन गांव के विकास में पंचायत प्रतिनिधि को संगठन से हटकर गांव व क्षेत्र के विकास के लिए काम करना चाहिए और राजनीतिकरण से दूर रहना चाहिए.

MLA Jagat Singh Negi
MLA Jagat Singh Negi

By

Published : Jan 27, 2021, 5:03 PM IST

किन्नौरःजनजातीय जिला किन्नौर में पंचायतीराज संस्था के चुनावों की सारी प्रक्रियाएं समाप्त हो चुकी हैं. ऐसे में अब आने वाले समय में पंचायतीराज संस्था के चुने हुए जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र के विकास के लिए योजनाएं बना रहे हैं. आज जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी ने सभी जनप्रतिनिधियों से एक संक्षिप्त बैठक की और सभी जनप्रतिनिधियों का किन्नौरी टोपी व खातक पहनाकर स्वागत भी किया. साथ ही सभी प्रतिनिधियों से मिलकर काम करने की अपील की.

राजनीतिकरण से दूर रहें पंचायत प्रतिनिधि

विधायक किन्नौर जगत सिंह नेगी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिला किन्नौर में पंचायतीराज संस्था के चुनाव समाप्त हो चुके हैं. ऐसे में अब सभी जनप्रतिनिधियों को आपस में मिलकर क्षेत्र के विकास के लिए काम करना चाहिए. जिसके लिए उन्होंने आज सभी जनप्रतिनिधियों से रिकांगपिओ में चाय पर चर्चा की. विधायक किन्नौर ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि किसी भी संगठन से संबंध रखता हो लेकिन गांव के विकास में पंचायत प्रतिनिधि को संगठन से हटकर गांव व क्षेत्र के विकास के लिए काम करना चाहिए और राजनीतिकरण से दूर रहना चाहिए.

वीडियो.

पंचायत प्रतिनिधियों की सहायता के लिए तैयार

विधायक किन्नौर ने कहा कि जिला में अब पंचायतीराज संस्था के चुनाव समाप्त हो चुके है और अब लोगों को आपसी भाईचारा बनाए रखना चाहिए. नेगी ने कहा कि जिला में किसी भी पंचायत प्रतिनिधियों को विकास के कार्यों में दिक्कत आती है तो वे उनसे बातचीत कर विकास की योजनाओं पर उनसे चर्चा कर सकते हैं. जिस पर वे सभीप्रतिनिधियों की मदद करने को तैयार रहेंगे.
ये भी पढ़ेंःबिलासपुर: किसान की बेटी बनीं भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट, दिल्ली में देंगी सेवाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details