हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सतलुज के किनारे खनन का मामला, विधायक जगत नेगी ने पुलिस और बीजेपी पर लगाए गंभीर आरोप - mla jagat singh negi

जिला के विधायक जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में ईटीवी से रूबरू होते हुए कहा कि जिला के जंगी समीप सिंगला नामक कम्पनी है जो सतलुज नदी के बिल्कुल समीप जाकर खनन का काम कर रही है, जबकि उसका लीज पिछले वर्ष समाप्त हो चुका है, लेकिन धड़ल्ले से रात के समय सिंगला के बड़े-बड़े डंपर रेता की ककस्ताल नामक स्थान पर सप्लाई कर रही है.

MLA Jagat Singh Negi
फोटो

By

Published : May 6, 2021, 5:11 PM IST

किन्नौरः विधायक जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में ईटीवी से रूबरू होते हुए कहा कि जिला किन्नौर में आम लोगों को सतलुज नदी से रेता उठाने पर पुलिस तुरंत चालान काटती है, जबकि वाजिब उल अज जो जिला के स्थानीय कानून है उसके तहत नदी से रेता उठाने के नियम बने हुए हैं लेकिन किन्नौर पुलिस के अधिकारियों के इशारे में पुलिसकर्मी जिला की भोलीभाली जनता को तंग कर रही है, लेकिन जंगी समीप सिंगला कम्पनी को गलत तरीके से रेता सप्लाई करने दिया जा रहा है.

विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि जिला के जंगी समीप सिंगला नामक कम्पनी है जो सतलुज नदी के बिल्कुल समीप जाकर खनन का काम कर रही है जबकि उसका लीज पिछले वर्ष समाप्त हो चुका है, लेकिन धड़ल्ले से रात के समय सिंगला के बड़े-बड़े डंपर रेता की ककस्ताल नामक स्थान पर सप्लाई कर रही है. इसमें पुलिस के अधिकारी पर भी उन्होंने कहा कि एक निजी कम्पनी के गलत काम पुलिस के आंखों के सामने आ रहा है, लेकिन पुलिस के अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय कम्पनी को खुले में रेता सप्लाई करने दे रही है, जिसका साक्ष्य सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है और इस मामले को आगामी विधानसभा में जरूर उठाया जाएगा.

वीडियो..

रेत की अवैध सप्लाई करने वालों पर नहीं हो रही कार्रवाई

उन्होंने कहा कि सिंगला कम्पनी जंगी में स्थापित है और उनकी रेता सप्लाई जंगी से काकस्ताल नामक स्थान जिसकी मध्य की दूरी करीब करीब 55 किलोमीटर की दूरी है. इस बीच 2 से 3 पुलिस चौकी व एक बड़ा थाना आता है, लेकिन रेत की अवैध सप्लाई करने वालों पर कार्रवाई नहीं हो रही है.

उन्होंने कहा कि इस मामले में वीडियो साक्ष्य भी मिले हैं जिससे यही जाहिर होता है कि पुलिस केवल आम लोगों को नियम सिखाती है, लेकिन कम्पनी पर कार्रवाई के बजाय उन्हें खुले में काम करने दिया जाता है. जगत नेगी ने कहा कि इसमें भाजपा किन्नौर के कुछ छुटभैये नेता भी सिंगला कम्पनी से रेता सप्लाई के काम में लेनदेन का काम कर रहे हैं.

जिलाधीश किन्नौर को तुरन्त सिंगला कम्पनी के कार्यस्थल को करें खंडित

नेगी ने कहा कि सिंगला नामक कम्पनी के द्वारा सतलुज नदी समीप खनन का काम जोरों पर है और हाल ही में जिला प्रशासन की ओर से सिंगला कम्पनी को काम करने के लिए मनाही की थी, लेकिन पुलिस के द्वारा सिंगला कम्पनी के रेता सप्लाई में कहीं न कहीं लापरवाही की जा रही है जिसके चलते जिला के अंदर सतलुज नदी का सीना छलनी किया जा रहा है. उन्होंने जिलाधीश किन्नौर को तुरन्त सिंगला कम्पनी के कार्यस्थल को खंडित किया जाए, ताकि सिंगला कम्पनी के द्वारा रेता सप्लाई व खनन को रोका जा सके.

ये भी पढ़ें:जानिए हिमाचल में कोरोना कर्फ्यू के दौरान क्या खुलेगा, क्या बंद रहेगा

ABOUT THE AUTHOR

...view details