किन्नौरः विधायक जगत सिंह नेगी ने रिकांगपिओ में ईटीवी से रूबरू होते हुए कहा कि जिला किन्नौर में आम लोगों को सतलुज नदी से रेता उठाने पर पुलिस तुरंत चालान काटती है, जबकि वाजिब उल अज जो जिला के स्थानीय कानून है उसके तहत नदी से रेता उठाने के नियम बने हुए हैं लेकिन किन्नौर पुलिस के अधिकारियों के इशारे में पुलिसकर्मी जिला की भोलीभाली जनता को तंग कर रही है, लेकिन जंगी समीप सिंगला कम्पनी को गलत तरीके से रेता सप्लाई करने दिया जा रहा है.
विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि जिला के जंगी समीप सिंगला नामक कम्पनी है जो सतलुज नदी के बिल्कुल समीप जाकर खनन का काम कर रही है जबकि उसका लीज पिछले वर्ष समाप्त हो चुका है, लेकिन धड़ल्ले से रात के समय सिंगला के बड़े-बड़े डंपर रेता की ककस्ताल नामक स्थान पर सप्लाई कर रही है. इसमें पुलिस के अधिकारी पर भी उन्होंने कहा कि एक निजी कम्पनी के गलत काम पुलिस के आंखों के सामने आ रहा है, लेकिन पुलिस के अधिकारी कार्रवाई करने के बजाय कम्पनी को खुले में रेता सप्लाई करने दे रही है, जिसका साक्ष्य सीसीटीवी कैमरों में कैद हुआ है और इस मामले को आगामी विधानसभा में जरूर उठाया जाएगा.
रेत की अवैध सप्लाई करने वालों पर नहीं हो रही कार्रवाई
उन्होंने कहा कि सिंगला कम्पनी जंगी में स्थापित है और उनकी रेता सप्लाई जंगी से काकस्ताल नामक स्थान जिसकी मध्य की दूरी करीब करीब 55 किलोमीटर की दूरी है. इस बीच 2 से 3 पुलिस चौकी व एक बड़ा थाना आता है, लेकिन रेत की अवैध सप्लाई करने वालों पर कार्रवाई नहीं हो रही है.