किन्नौर: विधायक जगत सिंह नेगी (MLA jagat singh negi) निगुलसारी में हुए लैंडस्लाइड का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने कहा कि बुधवार को निगुलसारी समीप पहाड़ियों से लैंडस्लाइड हुआ था, जिसमें अब तक 13 लोगों ने अपनी जान गंवाई है. उन्होंने बताया कि एक हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस (Himachal Road Transport Corporation Bus) राष्ट्रीय उच्च मार्ग से करीब 300 से 400 मीटर नीचे की ओर खाई में मिली है. गुरुवार सुबह में 3 लोगों के शव बरामद किए गए हैं और अन्य लापता लोगों का रेस्क्यू किया जा रहा है.
उन्होंने कहा बुधवार को घटना स्थल पर लोगों को रेस्क्यू करने और राष्ट्रीय उच्च मार्ग-5 से मलबा हटाने के लिए मशीनरी देरी से आई, अगर मशीनरी जल्दी आती तो कुछ और लोगों की जान बचाई जा सकती थी. उन्होंने बताया कि जिले के निगुलसारी में लैंडस्लाइड में मृतक के परिवारों से वे मिलकर उनका हालचाल जानेंगे, साथ ही जो भी मृतक के परिजनों हर संभव मदद करने की कोशिश करेंगे.
जानकारी के अनुसार कंडक्टर की टिकट मशीन के अनुसार बस में कुल 25 सवारियां थीं, जिनमें से 3 से 5 लोग पिछले स्टेशन पर उतर गए थे. ऐसे में बस में 20 से कम सवारियां दबे होने की आशंका है. बस की लोकेशन पता लग गई है. बस छोटे-छोटे टुकड़ों में निकाली जा रही है. फिलहाल मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के अलावा मुकेश अग्निहोत्री, किन्नौर से विधायक जगत सिंह नेगी, विक्रमादित्य सिंह, नंदलाल और मोहन लाल किन्नौर के लिए रवाना हो गए हैं.