किन्नौर:विधायक जगत सिंह नेगी ने क्षेत्रीय अस्पताल रिकांगपिओ में डेडिकेटेड कोविड लैब स्थापित करने के लिए 15 लाख रुपए देने की घोषणा की है. इस राशि को अस्पताल की मौजूदा लैब के सुधारीकरण में भी इस्तेमाल किया जाएगा. विधायक ने यह राशि विधायक क्षेत्र विकास निधि द्वारा जारी की है.
कोविड लैब स्थापित करने के लिए 15 लाख रुपए
विधायक जगत सिंह नेगी ने कहा कि किन्नौर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है. इस लिए उन्होंने जिले में डेडिकेटेड कोविड लैब स्थापित करने के लिए विधायक क्षेत्र विकास निधि से चिकित्सालय प्रबंधन को 15 लाख रुपये देने की घोषणा की है. इस राशि को खर्च करने के लिए अनुमति भी मिल गई है. जगत सिंह नेगी ने कहा कि इस राशि से अस्पताल की दूसरी लैब का सुधारीकरण भी किया जाएगा.